'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू शहर से गांव तक सफाई पर जोर
पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दी जाएगी।
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का उद्देश्य जिला मुख्यालय से पंचायत तक स्वछता पर बल देना: जिलाधिकारी
हाजीपुर। जिला में
'स्वच्छता ही सेवा' 18 दिवसीय अभियान रविवार से ही शुरू हो गया। हालांकि इसकी विधिवत शुरुआत 17 सितंबर को बीका में आयोजित समारोह के साथ होगी। उद्घाटन समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री, सचिव ग्रामीण विकास विभाग तथा जीविका के सीईओ भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र तथा गृह पूर्ण लाभार्थियों के बीच सांकेतिक चाबी दी जाएगी।
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को लेकर अधिकारियों की विशेष बैठक रविवार को बीका में बुलाई गई। जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा तथा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जिला, अनुमंडल, प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक स्वच्छता पर विशेष बल देना। 17 सितंबर को जिले में इसकी विधिवत शुरुआत होगी।
इस अभियान में जन भागीदारी जरूरी है। अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान के सभी पहलुओं पर ध्यान दें और जन प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम और अभियान से जोड़ने की सलाह दी। आम लोगों में भी साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएं। इस अभियान के दौरान जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य कई विभागों से समन्वय कर दो दर्जन से ज्यादा गतिविधियों की कार्य योजना बनाई गई है।
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अन्तर्गत अस्पतालों, सरकारी कार्यालय, नदी घाटों, पुरातात्विक महत्व के स्थलों, बाजार हाटों आदि की साफ-सफाई की जाएगी।
18 सितंबर को वैशाली बुद्ध स्तूप के निकट स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन होगा। 20 सितंबर को सभी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में 5 किलोमीटर की साईकिल रैली की जाएगी। इस दौरान घर-घर जाकर स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, सभी सरकारी एवं प्राईवेट स्कूल कॉलेज में स्वच्छता विषय पर चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता होगी। विजेता पुरस्कृत होंगे और सभी चित्रों को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा।
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को लेकर दिए गए निर्देश: स्वास्थ्य विभाग को स्वच्छताकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच, स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल परिसर की साफ-सफाई। शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों की सफाई, स्वच्छता से संबंधित निबंध, चित्रकला आदि प्रत्योगिता का आयोजन। जीविका के सभी समुदाय अधारित संगठनों में सफाई अभियान, स्वच्छता पर चर्चा, सूखा-गीला कचरा पृथक्करण का प्रदर्शन। कचरा, अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी वस्तु के निर्माण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी पानी की टंकी की सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एसडीएम हाजीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, निदेशक डीआरडीए सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Sep 22 2024, 11:03