*स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन छात्रों का चयन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करने एवं उनमें वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित योजना के अंतर्गत, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया।
जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर में कक्षा 8 के रितिक राज, चन्दन और मोहम्मद उमेर खां का चयन किया गया, जबकि जूनियर हाइ स्कूल मस्जिदया में गीता देवी, अर्पित कुमार तथा सरस्वती देवी का चयन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मकनपुर में सोनम राज, महेविश बानो तथा करूणा का चयन किया गया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिया कंपोजिट आदि में भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक विद्यालय से ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तीन - तीन छात्र छात्राओं का चयन किया गया।
खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार ने चयनित छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों का आवाहन किया कि वह आगामी ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में और बेहतर तैयारी के साथ बच्चों को प्रतिभाग कराएं।
Sep 21 2024, 16:29