प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम कोढ़वा व टिकुरी का किया भ्रमण
बहराइच। पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण नदियों के जल स्तर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण जनपद में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के दृष्टिगत प्रदेश के मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच सूर्य प्रताप शाही ने प्रभावित तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम टिकुरी व कोढ़वा का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों का कुशलक्षेम पूछते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ है। आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपदा के प्रति अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने तथा महसी में मानव वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया तथा तहसील महसी के ग्राम सिसईया चूणामणि में वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां आने से पूर्व जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को आवासीय योजनाओं में प्राथमिकता प्रदान करते हुए स्वच्छ शौचालय, खाद्यान्न, आयुष्मान इत्यादि योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। उन्होंने ग्रामवासियों को सुझाव दिया कि संक्रामक रोगों के प्रति आप लोग भी पूरी तरह से सजग रहें। श्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि सभी गरीबों के सर पर पक्की छत का साया हो। इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा 02 करोड़ नये आवास स्वीकृति किये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के अनुमन्य सहायता प्रदान की जा रही है।
भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री शाही ने जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व अन्य के साथ ग्राम टिकुरी में 60 तथा ग्राम कोढ़वा में 50 प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम कुड़वा में कटान से हुई क्षति का भी जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रभावित ग्राम टिकुरी में स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन कर ग्रामवासियों व पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर औषधि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या व महसी के अखिलेश कुमार सिंह, सीओ महसी रूपेन्द्र गौड़, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, ग्राम प्रधान टिकुरी संजय त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी मौजूद रहे।
Sep 20 2024, 19:43