प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में आल-इज-वेल मिला परिषदीय विद्यालय
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से प्रदेश के मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने ग्राम कोढ़वा में संचालित संविलियन विद्यालय मुरौव्वा मुन्सरी का निरीक्षण किया।
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान श्री शाही ने कक्षा 06 व 07 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पृथ्वी के लिए सूर्य की उपयोगिता के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नो का बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। इसी प्रकार स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान कक्षा 08 के छात्र विकास द्वारा कम्प्यूटर पर भारत का नक्शा उकेर कर प्रभारी मंत्री से शाबाशी हासिल की। विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं आल-इज-वेल पाये जाने तथा पूर्ण ड्रेस में बच्चों की उपस्थिति पर प्रभारी का काफी प्रसन्न दिखे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लागू होने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा की गुणवत्ता में परिलक्षित होने वाला सुधार ही ग्रामीण परिवेश का आधार बनेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शिक्षकों का आहवान किया कि बच्चों को क्लीलिटी एजूकेशन के साथ उन्हें उनकी रूचि के अनुसार खेल व संगीत जैसी गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जाय।
Sep 20 2024, 19:38