सकरन में मनरेगा कार्यों की हुयी जांच
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने मनरेगा से कराए गए कार्यों की जांच की । विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन निवासी रामचन्द्र यादव समेत कई लोगों ने ग्राम प्रधान सन्तोषी देवी यादव पर बगैर काम करवाए मनरेगा से फर्जी तरीके से पैसा निकले जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम पंचायत में अधिकतर चकमार्गों को बगैर पटवाए तथा कुछ चकबंद निर्माण के नाम पर लाखों की धनराशि प्रधान,सचिव,टीए रोजगार सेवक द्वारा निकाल ली गयी ह।
ै मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच डीसीओ तिलक सिंह व अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी असीम यादव को सौंपी थी शुक्रवार को जांच करने ग्राम पंचायत पहुंचे अधिकारियों द्वारा वर्ष 2015 से करवाए गए मनरेगा कार्यों की जांच की जांच में सभी कार्य वर्ष 2015 से 2017 तक कराए पाए गए इस मौके पर सचिव अजीत यादव पूर्व पंचायत सचिव संतलाल पटेल के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।इस सम्बंध में जब डीसीओ तिलक सिंह से जब बात की गयी तो उन्होने बताया कि जांच किए गए सभी कार्य वर्ष 2015 से 17 तक के पाए गए है जांच आख्या मुख्य विकास अधिकारी को पेश की जाएगी ।
Sep 20 2024, 19:10