जाति- धर्म के नाम पर पक्षपात नहीं करती भाजपा सरकार : शशांक
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास करती है। जाति-धर्म के नाम पर पक्षपात नहीं करती है। यह बात विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने मंगलवार को विकास खण्ड ऐलिया के सभागार में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित करते हुए कही।
विकास खंड ऐलिया के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रथम किश्त के डिजीटल हस्तांतरण के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र एवं चाभी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महोली विधायक शशांक त्रिवेदी रहे। विकास खंड अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हमारी सरकार की यह योजना सबके लिये है। पात्रता में संशोधन करके सरल बना दिया गया है ताकि आवास के पात्र छूटने न पाये पर अपात्र को पात्र बनाने वाला दंडित किया जायेगा।
किसी प्रकार का भ्रष्टाचार अक्षम्य होगा। हमारी सरकार धर्म के नाम पर भेदभाव न करके सबका साथ सबका विकास पर भरोसा करती है। जिनके आवास पूर्ण हो गये हैं उन्हे चाभी सौंपी गयी है। जिनके आवासों की स्वीकृति हो गयी है उन्हे स्वीकृति पत्र दिया जा रहा है व प्रथम किश्त प्रधानमंत्री द्वारा भेज दी गयी है। विकास खंड अधिकारी ऐलिया शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन लाभार्थियों के आवास अपूर्ण है वह नब्बे दिनों के अंदर आवास पूर्ण कर लें। अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। कोरोना काल में बाहर गये ग्रामीणों को भी सूचना दे दी जाये कि वह भी इस आवास योजना का लाभ लेने के लिये ग्राम पंचायत में होने वाली खुला बैठक में शामिल होकर लाभ पायें। इस मौके पर ऐलिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, पिसांवा प्रमुख मिथिलेश यादव, महोली प्रमुख मूलचंद, एडीओ पंचायत मनोज सिंह तोमर, प्रमोद शुक्ला, अवधेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, प्रभात मिश्रा, रियाजुद्दीन, अभिषेक सिंह, सलाउद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Sep 20 2024, 16:33