बीआईटी संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अमृत काल के विकास में सहभागित कार्यक्रम का आयोजन
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर /जानसठ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बीआईटी संस्थान में अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम से बढ़ाया भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह का राजनैतिक कद।
बृहस्पतिवार को बीआईटी संस्थान में अमृत काल कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार , समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री असीम अरुण ने की सहभागिता।समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अमृत काल मे सहभागिता कार्यक्रम के आयोजन के लिए भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह का जताया आभार। बीआईटी संस्थान में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निदेर्शानुसार समाजकल्याण विभाग के सौजन्य से अमृत काल का विकास योजना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि राज्य स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण राज्य केबिनेट मंत्री अनिल कुमार का भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल , जिला अधिकारी उमेश मिश्रा , मुख्य विकास अधिकारी जिला मुजफ्फरनगर , भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, आदि उपस्थित रहे।
स्वागत उपरांत आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री असीम अरुण व डॉ अनिल सिंह ने समाजकल्याण विभाग व जनपद मुजफ्फरनगर के विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और अमृत काल के विकास में सहयोग करने वाली नवीन योजनाओं की जानकारी हेतु लगाए गए स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की इन स्टालों का उद्देश्य अज्ञानतावश आम जन को होने वाली परेशानियों को दूर कर जनता को प्रेरित करना था। जिससे भारत सरकार का स्वप्न सबका साथ सबका विकास पूर्ण करते हुए भारत को 2047 तक विस्तृत राष्ट्र बनाना मुख्य लक्ष्य है।
इस अमृत काल के विकास में राष्ट्रीय ग्रामीण जीवन मिशन, महिला कल्याण विभाग, अग्रणी बैंक, कौशल विकास, स्वास्थ्य मिशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग,बेसिक शिक्षा, उधोग केंद्र , खादी ग्राम उधोग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग,आदि ने अपनी आगामी योजनाओं एवम वर्तमान में संचालित योजनों की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाए एवम मंत्री असीम अरुण व अनिल को योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।माननीय मंत्री असीम अरुण ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में सफल आयोजन के लिए भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह जी के आभार जताया, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल ने भी अपने संबोधन में आभार जताया।जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने भी सहयोग के लिए भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह की खुले मन से प्रशंशा की।
Sep 19 2024, 18:42