हाशिम बाबा गैंग के दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली स्पेशल सेल, UP STF व खतौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर ।भैसी कट में मुठभेड़ के बाद किये दोनों बदमाश गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन अवैध पिस्टल, 9 जिंदा व् 4 खोका कारतूस सहित एक चोरी की कार भी बरामद पकड़े गए दोनों बदमाश दिल्ली के निवासी और शातिर अपराधी बताये जा रहे हैं।खतौली। जहां दिन निकलते ही दिल्ली पुलिस एवं यूपी एसटीएफ मेरठ की टीम सहित खतौली पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में हाशिम बाबा गैंग के दो शातिर गुर्गों अनस और असद को खतौली इलाके में गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टलें जिन्दा व् खोका कारतूस सहित एक चोरी की कार भी बरामद की गई है ।
पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित हत्या व हत्या के प्रयास एवं अन्य गंभीर मामले दर्ज बताये जा रहे हैं पुलिस ने जहां घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं उनके अन्य मामलों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है खतौली अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 पर स्थित भैंसी कट के पास का बताया जा रहा है जहां दिन निकलते ही करीब चार बजे हाशिम गैंग के शातिर बदमाशों का पीछा दिल्ली की स्पेशल सेल, मेरठ की STF टीम कर रही थी बदमाशों की घेराबंदी के लिए उक्त टीमों द्वारा थाना खतौली पुलिस की भी मदद ली गई और हाईवे पर बदमाशों की घेराबंदी के लिए पुलिस को लगाया गया जहां बदमाशों की सूचना मिलते ही खतौली पुलिस भी भैंसी कट के पास पहुंची और बदमाशों की तलाश में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग एंव तलाशी अभियान में लग गई।
उधर दिल्ली पुलिस एंव मेरठ STF टीम लगातार बदमाशों के पीछे लगी हुई थी टीम को बताया गया कि हाशिम बाबा गैंग का एक वांछित अभियुक्त अनस, जो शातिर शार्प शूटर है, अपने अन्य साथी असद के साथ दिल्ली गाजियाबाद होते हुए मेरठ मु० नगर के रास्ते दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर भाग रहे है जिसमे टीम द्वारा दोनों बदमाशो का पीछा किया और सुबह लगभग 4 बजे खतौली पुलिस के सहयोग से दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया की कुल आठ राउंड फायरिंग हुई, जिसमे 4 राउंड आरोपियों द्वारा और 4 राउंड पुलिस टीम द्वारा किये गए इस कार्यवाही में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।पकड़े गए दोनों बदमाशों की शिनाख्त.... अनस खान (उम्र 18 वर्ष) पुत्र अफसर खान निवासी सी-216, तीसरी मंजिल, गली नंबर 8, चौहान बांगर, दिल्ली असद अमीन (उम्र 21 वर्ष) पुत्र बाबूद्दीन निवासी सी-23/11, गली नंबर 4, चौहान बांगर, ब्रह्मपुरी, दिल्ली निवासी के रूप में हुई है।
Sep 19 2024, 17:24