आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया ज्ञापन
लहरपुर सीतापुर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिषेक शुक्ला, कृपा शंकर, शिव शंकर, सर्वेश कोतवाली लहरपुर में एक शिकायती पत्र देने गए थे जिसे कोतवाली प्रभारी को दिया गया था। परन्तु कोतवाली में कार्यरत मुख्य आरक्षी बसंत पटेल के द्वारा बातचीत में कार्यकर्ताओं से काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त था, सोमवार को स्थानीय पक्का तालाब तीर्थ पर जमा भारी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी करते हुए क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाया बुझाया, घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी ने जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही। इस मौके पर प्रमुख रूप से पंकज कुमार, मनोज कुमार, रामेश्वर अरुण बाजपेई, संजय कुमार, रंजीत, पुरुषोत्तम, अनुपम मिश्रा, रोहित कुमार, दिलीप कुमार, नीरज कुमार, अयोध्या प्रसाद, छोटू, सर्वेश कुमार, रामसागर, मोहित गुप्ता, ईश्वरदीन, शिवम अवस्थी, सूरज राजपूत, सर्वेश राजपूत, सचिन शुक्ला, सोनू मौर्य, राहुल मिश्रा, अभिषेक शुक्ला सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sep 19 2024, 13:50