/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: बिना कारण मानदेय रोक रहे डीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन Bahraich1
बहराइच: बिना कारण मानदेय रोक रहे डीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अपनी लंबित और वर्तमान मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुईं। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सभी ने कहा कि बिना कारण ही जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वेतन रोक कर शोषण किया जा रहा है। सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सुनीता आर्या की अगुवाई में एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।

जिसके सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संघ के साथ वार्ता कर कई समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया था, लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिससे मजबूर होकर आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा संघ बहराइच ने समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे।

जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के नई व पुरानी केन्द्रों के आरक्षण में हेरा फेरी कर फर्जी समायोजन किये गये है तथा पात्र कार्यकत्रियों का समायोजन नहीं किया गया जिसे तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी ने गलत माना था, बावजूद इसके फर्जी किये गये समायोजन निरस्त नहीं किये गये। सहायिकाओं को पदोन्नति में भी हेरा-फेरी तथा फर्जी अभिलेखो को बनाकर पदोन्नति करने की जांच करने की मांग की।

महामंत्री सरोज शर्मा ने कहा कि जिले में कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय बिना कारण रोक दिया जाता है। डीपीआरओ से कई बार अनुरोध के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान नही लिया जा रहा है रूके हुए मानदेय को तत्काल दिलाया जाय। महामंत्री कोकिला शर्मा ने चित्तौरा और शहर में तैनात सीडीपीओ के स्थानांतरण की मांग की।

सभी का कहना है कि दोनों कई वर्षों से एक क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रहे।

राह चलते मोबाइल छीनने वाले चार गिरफ्तार , आरोपियों में तीन नाबालिग भी हैं शामिल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के विभिन्न मार्गों पर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले चार लोगों को दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। इनमें तीन नाबालिक भी शामिल हैं। बरामद मोबाइल को सीज कर दिया है।

शहर के स्टेशन रोड, सिविल लाइन और छावनी बजार क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस को घटना खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा और सीओ सिटी की देखरेख में दरगाह थाना पुलिस ने मोबाइल की छिनैती करने वाले लोगों पर नजर रखी।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में उप निरीक्षक मदन लाल, शशि कपूर, राहुल बाजपेई, इंद्रासन गौड़ और सतेंद्र यादव की टीम ने आसाम चौराहा मार्ग दुनक्का के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि सभी मोबाइल छिनैती का काम करते थे। इनकी पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजी कटरा निवासी अरशद, मंसूरगांज निवासी उबैद आबिद समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन लोगों की उम्र 17 से 14 के मध्य है। सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर बरामद मोबाइल और बाइक को सीज कर दिया गया है। बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह और एक अपराधी को जेल भेज दिया गया है।

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मतदान केन्द्र पर 1500 सौ से अधिक मतदाताओं की संख्या होने, मतदान केन्द्र अस्थायी भवन में होने अथवा भवन की स्थिति जर्जर होने तथा मतदान केन्द्र की दूरी 02 कि.मी. से अधिक होने की स्थिति में मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव पर विधानसभा वार प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में विचार-विमर्श कर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, महसी अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, तहसीलदार नानपारा अजय यादव, सदर अनुरूद्व कुमार यादव, कैसरगंज अभयराज पाण्डेय, मोतीपुर अम्बिका चौधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, सांसद बहराइच आनन्द कुमार के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिन्दल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी केे प्रतिनिधि उमा शंकर तिवारी, विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव के प्रतिनिधि दाता राम मौर्य, भारतीय जनता पार्टी से श्रवण कुमार शुक्ला, समाजवादी पार्टी से जफरउल्लाह खां बन्टी, अपना दल यश से गिरीश पटेल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

मैक्सीमम डिमाण्ड के अनुसार विद्युत भार में वृद्धि कराएं उपभोक्ता: शैलेन्द्र कुमार



महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। अधि.अभि. विद्युत बहराइच शैलेन्द्र कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं को सुझाव दिया है कि यदि उनके द्वारा अनुबन्धित भार से अधिक भार (मैक्सीमम डिमाण्ड) का प्रयोग किया जा रहा है तत्काल विभागीय कार्यालयों यथा उपखण्ड कार्यालय बक्शीपुरा, घन्टाघर अथवा ऊर्जा भवन स्थित खण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर अपने संयोजन पर वास्तविक खपत के आधार पर भार वृद्धि अवश्य करा लें, अन्यथा कि स्थिति में विभाग द्वारा आॅनलाइन सिस्टम पर प्रदर्शित (मैक्सीमम डिमाण्ड इनपुट) एमडीआई के आधार पर स्वत: भार वृद्धि कर दी जायेगी। 

श्री कुमार विद्युत उपभोक्ताओं से यह भी अपेक्षा की है कि बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान समय से अपने निकटतम विभागीय कलेक्शन सेन्टर, सीएससी केन्द्र अथवा विभागीय वेबसाईट यूपीएनर्जी डाट इन पर आॅनलाइन जमा कर विद्युत विच्छेदन व आरसी जैसी अप्रिय कार्यवाही से सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत विभागीय कैश कलेक्शन काउन्टर प्रत्येक दिवस प्रात: 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक तथा अवकाश के दिनों में भी खुले रहते हैं।

बहराइच में आतंक का पर्याय बना आदमखोर छठा भेड़िया ड्रोन कैमरे में हुआ कैद

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आदमखोर भेड़ियों के आतंक से जल्द पूरी तरह से छुटाकरा मिलने वाला है। यहां पकड़े जा चुके भेड़ियों के दल का अंतिम और बेहद खूंखार भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। ड्रोन में आई भेड़िये की तस्वीराें के आधार पर वन विभाग की टीमों के साथ ग्रामीणों ने योजना बनाकर उसे रेस्क्यू किए जाने के लिए जगह-जगह जाल बिछाया है।

वन विभाग समेत ग्रामीणों ने रेस्क्यू के लिए बिछाया जाल

बहराइच जिला बीते दो माह से आदमखोर भेड़ियों के आतंक का पर्याय बना हुआ है। यहां के कई गांवों में जंगलों से आए आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने डेरा डाला और इंसानों, मवेशियों पर हमला करने लगा। लगातार हमलों को लेकर ग्रामीणों में भेड़ियों को लेकर दहशत फैल गई। भेड़ियों का आतंक बढ़ता देख शासन स्तर पर टीमों को लेकर आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वृहद सर्च आपरेशन चलाया गया। अभियान के तहत अब तक पांच आदमखोर भेड़ियों को रेस्क्यू किया जा चुका है लेकिन अभी भी भेड़ियों के झुंड का लंगड़ा मुखिया और बेहद खूंखार छठे भेड़िये को पकड़ा जाना शेष है।

वन विभाग द्वारा लगातार उसको पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच आदमखोर भेड़िया लगातार कई मासूमों को अपने शिकार के लिए हमला कर चुका है। उसे पकड़ने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल वन विभाग के लिए सही साबित होने वाला है। सर्च आपरेशन में जुटी वन विभाग की टीम को ड्रोन से उसकी गन्ने के खेत और उसके आसपास बार-बार आने-जाने की हरकत मिली है। यह सफलता वन विभाग को उस वक्त मिली जब टीम छठे भेड़िये को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे से महसी इलाके में सर्च आपरेशन कर रही थी। यह वही इलाका है जहां भेड़ियों का सबसे ज्यादा आतंक रहा है। इस क्षेत्र में ही आदमखोर भेड़ियों ने इंसानों पर हमले किए हैं। महसी इलाके में वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुई छठे भेड़िये की तस्वीरों के बाद उसकी धरपकड़ के लिए आसपास जाल बिछाया गया है। इस बीच जिन-जिन जगहों से आदमखोर भेड़िए बार-बार आ-जा रहा है, वहां पर पिंजरे व जाल लगाए गए हैं ताकि उसे पकड़ा जा सके।

भेड़िये की ड्रोन में आई तस्वीरों के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आस-पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीम लगातार गन्ने के खेतों में घुस कर कांबिंग कर रही हैं। फुटेज सामने आने के बाद उसके जल्द पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है।

डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आखिरी भेड़िया की ड्रोन कैमरे में फुटैज आई हैं। उसके आधार पर उसे पकड़ने के प्रयास तेज करते हुए वन कर्मियों को लगाया गया है। जल्द ही उसे पकड़ते हुए इलाके को भेड़िया मुक्त कर दिया जाएगा।

एक दिन पूर्व सोते हुए बालक पर किया था हमला

उल्लेखनीय एक दिन पूर्व मंगलवार की रात हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी मोहन निवासी इमरान (11) परिवार के साथ छत पर सोते समय भेड़िये ने हमला किया था। इमरान की आवाज सुनकर पास में लेटी भाभी ननकई ने किसी तरह भेड़िया से उसको छुड़ाया। इसके बाद एकत्रित लोगों के हाका लगाने पर आदमखोर भेड़िया भाग निकला था। घायल बालक को सीएचसी में भर्ती करवाया गया था।

10 सितम्बर को पकड़ा गया था पांचवां भेड़िया

इलाके में आए आदमखोर भेड़ियों के झुंड में पांचवां भेड़िया 10 सितम्बर को पकड़ा गया था। इसके बाद से झुंड का अंतिम लंगड़ा खुंखार भेड़िये को पकड़ा जाना था। लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में लगी वन विभाग की टीमें असफल रही हैं। हालांकि ड्रोन में भेड़िये की तस्वीर आने के बाद जल्द पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है।
प्रशिक्षक चयन हेतु साक्षात्कार 18 सितम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षकों के चयन हेतु 18 सितम्बर 2024 को अपरान्ह 01ः00 बजे से विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में सक्षात्कार आहूत किया गया है। श्री अहिरवान ने आवेदित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है ससमय उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।

मतदेय स्थलों के सम्भाजन सम्बन्धी बैठक 18 सितम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची को अन्तिम रूप दिये जाने के उद्देश्य से 18 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। श्री रंजन ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं मंत्री, मा. सांसद, एम.एल.सी. व विधायकगण से अपेक्षा की है कि बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

भूकम्प से बचाव के लिए टेबल टॉप एक्सरसाईज़ 18 सितम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। 20 सितम्बर को केडीसी में सम्पन्न होगा मेगा मॉकड्रिल। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि प्राकृतिक आपदा भूकम्प तथा अग्नि से बचाव के दृष्टिगत 18 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में टेबल टॉप एक्सरसाईज़ तथा 20 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से केडीसी में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। श्री रंजन ने बताया कि एन.डी.आर.एफ. के विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले के अधिकारियों को टेबल टॉप एक्सरसाईज व मेगा मॉक ड्रिल के दौरान आपदा से बचाव के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना व सहयोगी टीम के साथ ससमय प्रतिभाग करें।

सीएम योगी ने बहराइच में मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवार वालों से की मुलाकात, घायलों का जाना हालचाल

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच दौरे पर पहुंचे। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण भी किया, फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष में भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलकर भी हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने सहायता राशि, घायलों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन, पीड़ित परिवारों के स्वास्थ्य और बच्चों की पढ़ाई आदि की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां मीडिया से भी मुखातिब हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, जब तक क्षेत्र खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, वन विभाग, जिला प्रशासन-पुलिस टीम निरंतर यहां कार्य करेगी।

वन विभाग की 165 लोगों की 25 टीम तैनात

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने मानव वन्य जीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखा है। जनहानि पर पीड़ित परिवार को तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराते हैं। जंगली जानवरों के हमले में घायलों के लिए एंटी रैबीज वैनम उपलब्ध कराई गई है। योगी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए यहां वन विभाग की 165 लोगों की 25 टीम तैनात है। 4 थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं। पहली प्राथमिकता भेड़िए को रेस्क्यू करने की है। यदि उसकी हिंसक गतिविधियां बढ़ीं या उसने जनहानि का प्रयास किया तो उसे शूट करने के भी आदेश दिए गए हैं। यह अंतिम विकल्प है, इससे पहले अन्य विकल्पों पर भी कार्य किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही शुरू कर दी गई कार्रवाई

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महसी विधानसभा क्षेत्र के नदी से सटे इलाकों में दो माह से भेड़ियों के आतंक के कारण कुछ जनहानि हुई है। भेड़ियों ने कुछ बच्चों को घायल भी किया है। जनप्रतिनिधियों ने जब पहली बार इससे अवगत कराया तो मैंने प्रशासन को तत्काल अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसके उपरांत वन मंत्री व विभागीय अधिकारियों को टीम के साथ भेजा गया।

अब तक 5 भेड़िए रेस्क्यू, एक की तेजी से चल रही तलाश

योगी ने कहा कि इस क्षेत्र के 20-25 किमी. दायरे में दो महीने में 8 जनहानि हुई। अब तक पांच भेड़िए रेस्क्यू किए गए हैं। एक अभी भी पकड़ से बाहर है। जंगली जानवरों की दृष्टि से जो क्षेत्र संवेदनशील होता है। इस सीजन में ऐसी घटनाएं प्रकाश में आती हैं। जिन क्षेत्रों में जंगली जानवर रहते हैं, वहां पानी घुस आता है तो वे अन्य स्थानों की तरफ प्रस्थान करते हैं और शिकार की तलाश में कभी-कभी मानव बस्ती के समीप आ जाते हैं। जहां इन्हें आसान शिकार मिलता है, वहां ऐसे हमले दिखते हैं।

टीम मुस्तैद, दो-तीन सितंबर के बाद से घटनाओं को रोकने में मिली सफलता

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 17 जुलाई को पहली घटना हुई थी, जब भेड़िए ने एक वर्ष के बच्चे को शिकार बना लिया था। फिर यह लगातार चलता रहा। उन्होंने कहा कि भेड़िए ने अलग-अलग गांवों को निशाना बनाया। हमले के दायरे में भी चार-पांच दिन का अंतर रहा। पहली सितंबर को अंतिम घटना घटी थी। इसके बाद जनहानि की सूचना नहीं है। दो-तीन सितंबर को एक बच्चे पर हमले की सूचना थी। इसके उपरांत हमले की भी शिकायत नहीं है।

घरों पर दरवाजे लगवाने की हो रही व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक केंद्र व राज्य सरकार ने 56 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया है। यहां सभी पीड़ितों के पास भी पक्के आवास हैं। हालांकि कुछ लोगों के घर के बाहर दरवाजे नहीं थे। अन्य मद से दरवाजा लगाने की व्यवस्था की गई। स्वच्छ भारत मिशन में हर परिवार को एक-एक शौचालय दिए गए थे। फिर भी जहां यह व्यवस्था नहीं हो पाई, ऐसे लोगों के लिए अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था की है। लाइटिंग, सुचारू पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जो पात्र व्यक्ति अब तक आवास की सुविधा से वंचित है, तत्काल उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्राथमिकता के आधार पर कैंप लगाकर पात्रों को आवास, शौचालय, आयुष्मान, राशन कार्ड आदि सुविधाओं से आच्छादित कराने का भी निर्देश दिया गया है।

बच्चों को दी चॉकलेट

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित बच्चों को दुलारा-पुचकारा। नाम पूछा और उन्हें चॉकलेट भी दी। सीएम ने बच्चों से उनकी शिक्षा, स्कूल और कक्षा आदि के बारे में भी जानकारी ली।

इस दौरान वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच सांसद आनंद कुमार गोड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि की मौजूदगी रही।

जनजीवन सामान्य, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता: सीएम योगी

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच प्रवास के दौरान रविवार को जनप्रतिनिधियों संग बैठक भी की। इसके पहले मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ व क्षेत्र की स्थितियों से भी अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनजीवन सामान्य है लेकिन सतर्कता की अभी भी आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि आमजन के बीच में रहे और विश्वास दिलाए कि जल्द ही भेड़िए को पकड़ लिया जाएगा। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने से जो पात्र अभी बच गए हैं, अभियान चलाकर उन्हें इसका लाभ भी मुहैया कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, जिला, पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम ने बेहतर समन्वय से इस परिस्थिति का सामना करते हुए आम जनमानस के मन में विश्वास पैदा किया है। वन विभाग व प्रशासन की आगे की रणनीति पर काम कर रही है।

हवाई सर्वे कर लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ व यहां की स्थितियों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ समेत अन्य मुद्दों पर किए जा रहे प्रयासों को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने जनहानि पर मृतक आश्रितों को दी गई सहायता राशि, घायलों के इलाज व स्वास्थ्य आदि की भी जानकारी ली।

सीएम योगी ने कहा कि इन सभी गांवों का सर्वे किया है, जनजीवन सामान्य है। सतर्कता की आवश्यकता है। जब तक क्षेत्र खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, टीम सतर्कता के साथ आमजन की सेवा करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को बचाने के लिए यहां कार्य करती रहेगी।

बैठक में वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच सांसद आनंद कुमार गौड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, अनुपमा जायसवाल, सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।