सूर्या हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, नोटिस जारी
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया के अंतर्गत टिकरा कस्बे में चल रहे सूर्या हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन में सभी मूल दस्तावेज पेश करने की हिदायत दी गयी है।
ज्ञात हो कि विकास खण्ड ऐलिया के टिकरा कस्बे में सूर्या हॉस्पिटल का संचालन अंशुल वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। इस अस्पताल में ओपीडी, एमरजेंसी, डिलेवरी सहित कई अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ संजय गौड़ ने बताया कि जनता द्वारा लगातार शिकायतें मिलने के बाद मंगलवार को टीम के साथ हॉस्पिटल में छापा मारा गया।
इस दौरान वहां कोई भी मेडिकल स्टाफ नहीं मिला संचालक अंशुल वर्मा मौके पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए। वहीं अस्पताल में चार मरीज भर्ती मिले। जिस पर नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह, फार्मेसिस्ट नीरज शुक्ला, डाटा इंट्री आपरेटर रवि बाजपेयी शामिल थे।
Sep 17 2024, 19:39