एनडीआरफ टीम ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्राकृतिक एवं मानव जनहित आपदाओं से बचाव को किया जागरूक
ब्रह्म प्रकाश
मुजफ्फरनगर ,जानसठ। कस्बे में स्थित तहसील सभा कक्ष में 8वीं बटालियन एनडीआरफ गाजियाबाद,उ०प्र० की टीम ने फेमेक्स कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं तथा सुरक्षा की जानकारी दी गई।
मंगलवार को तहसील परिसर में स्थित सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन को लेकर जनपद गाजियाबाद से पहुंची एनडीआरफ की आठवीं बटालियन टीम ने फेमेक्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। फेडेक्स कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम के लीडर राजू यादव के नेतृत्व में वहां उपस्थित लोगों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी प्रकृति के एवं मानव जाति आपदाओं तथा सुरक्षा की विभिन्न जानकारियां विस्तार से डेमो कर दी गई ।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं में जहॉं ,बाढ़, भूकंप, आगजनी, इमारत ढहने से होने वाले नुकसान, ब्लीडिंग कंट्रोल,स्पिलिटिंग,बैंडेज ड्रेसिंग,एफ०बी०ए०ओ०,सी०पी०आर०, आपातकालीन मूव, आपातकालीन सहायता नम्बरों तथा बाढ़ राहत सामग्री आदि की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम सुबोध कुमार , तहसीलदार सतीश कुमार बघेल नायब तहसीलदार अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Sep 17 2024, 19:27