स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर ।सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा 2024” को लेकर खतौली पालिका सभागार में स्वास्थ्य अधिकारी नेपाल सिंह, लिपिक राहुल कुमार, चंकी शर्मा ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
नेपाल सिंह ने कहा कि “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की थीम के साथ स्वच्छ भारत के निर्माण में जनसहभागिता पर जोर दिया और स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं एवं छात्रों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से आरंभ होकर 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी और उन्हें सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए इधर उधर कूड़ा न डालने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
Sep 17 2024, 18:22