*शिव्यांश हत्याकांड का पांचवां आरोपी गिरफ्तार, फिरौती के लिए अगवा कर उतारा मौत के घाट*
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- शिव्यांश हत्याकांड के मास्टरमाइंड पांचवें आरोपी को दस दिन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा दिया है।
सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी शिव्यांश (11) को 3 सितम्बर की साम पांच बजे कुछ लोगों ने फिरौती के लिए चकलेबाबा मंदिर के पास से अपहरण कर लिया था आरोपियों ने पहले तो किशोर को लात घूसों से मारा पीटा था उसके बाद चलती कार में ही उसका गला दबा कर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव के हाथ पैर बांध कर उसको लखीमपुर खीरी के शारदानगर में बैराज के पास शारदा नदी में डाल दिया था।
मामले में पुलिस ने अंकुर त्रिवेदी,पुनीत शुक्ला निवासीगण उमरियाकलां थाना लहरपुर रिंकू मिश्रा निवासी सिरकिंडा थाना सकरन अभिषेक कुमार उर्फ राज निवासी गुलरिया चीनी मिल थाना बिजुआ जिला खीरी तथा अनुज शुक्ला निवासी लहरपुर को आरोपी बनाय था। पुलिस अकुर,पुनीत,रिंकू,अभिषेक को पहले ही जेल भेज चुकी थी। पांचवें आरोपी अनुज शुक्ला निवासी लहरपुर की पुलिस तलाश कर रही थी।
बीती रात एसओ कृष्णकुमार आरक्षी रवी प्रकाश,विकास मलिक आदि ने सकरन थाना क्षेत्र के उमरकलां मोड़ के पास से पांचवें आरोपी अनुज शुक्ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
Sep 15 2024, 15:27