/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़: देवदूत वानर सेना की बैठक* Azamgarh
*आजमगढ़: देवदूत वानर सेना की बैठक*

रिपोर्ट सुमित उपाध्याय

आजमगढ़- अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के पखनपुर गांव में संतोष सिंह की दुकान पर देवदूत वानर सेना की खुली बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से देवदूत वानर सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद दुबे उपस्थित रहे। इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस संगठन में आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़िए और असहाय परेशान लोगों की मदद करिए इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर आप किसी का सहयोग किसी तरह से करते हैं तो वह बहुत खुश होगा और आपको भी कही न कही मानसिक शांति मिलेगी और इसकी खुशी होगी कि आज आपने किसी बेसहारा की मदद की है।

इसी के साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बहुत ही अच्छे से कार्य कर रहा है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है आज हमारे संगठन की स्थिति यह है कि आज हमारा संगठन विशव के 14 देशों में फैल चुका है और इसके सदस्य 14 देश में बन चुके हैं इसी कड़ी में हम आजमगढ़ जिले को भी संगठन से बहुत तेजी के साथ जोड़ना चाह रहे हैं और बहुत आगे ले जाना चाह रहे हैं संगठन में आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन में जुड़े और इस संगठन को मजबूती के साथ और आगे बढ़ाए । जिससे और ज्यादा लोगो की मदद की जा सके।

इसी कड़ी में देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद दुबे के द्वारा पखनपुर ग्राम निवासी संतोष सिंह को आजमगढ़ जिले का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। देवदूत वानर सेवा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद संतोष सिंह ने कहा कि मैं इस संगठन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलुगा और बड़ी ईमानदारी के साथ काम करूंगा और इस संगठन को अपने जिले में बहुत ही आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।

इस दौरान संगठन में उपस्थित लोगों के द्वारा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई और इसके बाद इस बैठक का समापन किया गया। इस बैठक के दौरान देवदूत वानर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद दुबे ,संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष आजमगढ़ सहित अन्य लोग लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़: ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली के पूराघंनी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूराघंनी गांव निवासी प्रकाश( 60) पुत्र सूचित शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे घर से शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे। इस बीच गोदान अप की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। काफी देर तक घर वापस न आने पर पत्नी धर्मा देवी ढूढने गयी। लगभग 12 बजे रेलवे ट्रैक पर शव देख उसके होश उड़ गए। उसने परिजनों को सूचना दिया। परिजन और गांव के लोग शव को घर ले आये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार प्रकाश को सुनाई कम देता था। वह कमजोर भी हो गए थे। शायद ट्रेन आने की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी। उनके पास 5 पुत्र चंदन, आनन्द, दिलीप, गुलशन, मनीष और दो पुत्रियां गीता और रेखा हैं। चंदन और गीता की शादी हो चुकी है। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*आजमगढ़: नेवर पेड उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग का चेकिंग अभियान, 79 घरों की लाइन की गयी डिस्कनेक्ट*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- मुख्य अभियंता के आदेश पर विद्युत विभाग द्वारा फूलपुर उपखण्ड क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नेवर पेड उपभोक्ताओं के घरों की लाइन काटी गई। जिसे लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।

उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम द्वारा उपखण्ड क्षेत्र के कलवारी, बनबीरपुर और मढ़धोपुर गांव में चेकिंग चलाया गया। तीनों गांवों में कनेक्शन लेने के बाद से कभी भी बिजली बिल न जमा करने वाले 79 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काटी गई। वहीं सेंक्शन लोड से अधिक लोड पर चलाने पर लोड में वृद्धि की गयी। विद्युत विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने नेवर पेड उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बिजली का बिल जमा कर दें। अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिनके घरों में अधिक लोड है वे लोग अपना लोड बढ़वा लें। इस मौके पर अवर अभियंता ओपी गौतम, मनीष कुमार, लाइनमैन पंकज यादव, वीरेंद्र पाण्डेय, रवि विश्वकर्मा, रवि पांडेय, अरविंद, बबलू, मीटर रीडर राधेश्याम यादव, उधम सिंह आदि रहे।

*आजमगढ़: हिंदी दिवस पर स्कूलों एवं कालेजों में कार्यक्रम का आयोजन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- शनिवार को स्कूलों एवं कालेजों में हिंदी दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला।

जनता इंटर कॉलेज अंबारी, एमआरडी इंटर कॉलेज अंबारी, कंपोजिट विद्यालय अंबारी, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव दीदारगंज, महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल, खरसहन कला दीदारगंज, माँ दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज, गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी सहित क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में हिंदी दिवस धूम धाम से मनाया गया।

गोष्ठियों के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह दिन हमें हिंदी भाषा का सम्मान करने और इसका उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हिंदी देश की सांस्कृतिक एकता को दर्शाती है। यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाता है और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराता है।

*मानसिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, 509 मरीजों का परीक्षण के बाद हुआ उपचार*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश कुमार की देखरेख में किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर राम अशीष बरनवाल ने फीता काटकर किया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के सभी चिकित्सक चिकित्सा कर्मी तन मन से लग रहे।

नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम ने एक दिन पूर्व से ही शिविर को सफल बनाने में अपना सर्वोच्च योगदान दिया तथा बड़ी ही सक्रियता से मेले के संपन्न होने तक लग रहे। जिला अस्पताल आजमगढ़ से भी मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में भाग लिए। नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बहुत ही भारी संख्या में उपस्थित रहकर अपने-अपने रोगों का इलाज करवाया। शिविर में कुल 509 मरीज का परीक्षण एवं सफल उपचार किया गया।

अम्बारी में मृतक के घर पहुँचे एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । हर्षित चौबे का शव मिलने के तीसरे दिन शुक्रवार को भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर परिजनों को शोक संवेदना देने फूलपुर कोतवाली के अंबारी के पांडेय का पूरा गांव पहुँचे। इस दौरान उन्होंने घटना की पूरी जानकारी परिजनों से लिया। भरोसा दिलाया कि यदि न्याय नहीं मिला तो मामले को मुख्यमंत्री तक पहुचाया जाएगा। वही भाजपा जिलाध्यक्ष ने मृतक परिजनों से मिलकर न्याय भरोसा दिलाया ।

फूलपुर कोतवाली के अंबारी के पाण्डेय का पूरा गांव निवासी हर्षित चौबे 16 पुत्र मुकेश चौबे 7 सितंबर से घर से लापता था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्र के दो दोस्तों पर के खिलाफ 8 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था। अंबारी की शराब की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में तीनो एक साथ शराब की दुकान के इर्द गिर्द दिखे थे। पुलिस दोनों दोस्तों को 8 सितम्बर घर से उठायी भी थी।

इस दौरान बुधवार को हर्षित का छत विछत शव उसके घर के पास बाजरे के खेत मे मिला। सुबह गांव के लोग खेत की तरफ गए थे। खेत से उठ रही दुर्गंध के सहारे लोग शव के पास पहुँच गए। सूचना पर अंबारी चौकी और फूलपुर कोतवाली पुलिस भी पहुँच गयी। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। खोजी कुतिया खेत मे मिले चप्पल और पिलाश को सूंघकर गांव में एक आरोपी के घर तक गयी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन लगातार अंबारी चौकी और फूलपुर कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। छात्र की मौत से घर का चिराग बुझ गया। उसकी एक बड़ी बहन शिवांगी है। घटना की जानकारी होने पर भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर शुक्रवार को हर्षित के परिजनों से मिले। मृतक के परिजन त्रिलोकीनाथ चौबे, मुकेश चौबे ,प्रेमशिला ,अमित चौबे ने विलखते हुए एमएलसी राम सूरत राजभर और जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव को घटना की जानकारी दिया।

एमएलसी राम सूरत राजभर ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। एसपी से न्याय दिलाने के लिए भी कहा गया है। यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि फूलपुर पर प्रभारी निरीक्षक को हटाने के लिए तीन महीने पहले ही पत्र लिखा गया था। लेकिन फूलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को नही हटाया गयव । फिर एसपी से इस संबन्ध में बात की जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक की कई शिकायतें मेरे पास आयी थी। जिसे एसपी से बताया भी था। बुधवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने भी परिजनों को ढाढस बधाया और न्याय का भरोसा दिलाया । वहीं सीओ फूलपुर भी जांच करने पहुँचे थे। इस अवसर पर फूलपुर चेयरमैन राम आशीष बरनवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ,बिजय शंकर पाण्डेय ,सूरज पाण्डेय ,त्रिलोकी नाथ चौबे

आजमगढ़:फर्जी कागजात पर बैंक ने नीलाम कर दी कीमती जमीन

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। मंडलायुत कार्यालय पहुंची मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहाना तहसील के जमालपुर निवासिनी पीड़िता चंपा देवी की कीमती जमीन बिना उसकी जानकारी के बैंक ने नीलाम कर दिया। इसकी जानकारी पीड़िता को तब हुई जब बैंक का चेक उसके घर पहुंचा। पीड़िता ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंप अपनी कीमती जमीन बचाने की गुहार लगाई है।

ज्ञापन सौंपने आई मऊ जनपद निवासिनी चंपा देवी का कहना है कि जब बैंक का चेक उसके घर पहुंचा तब उसने जांच पड़ताल शुरू कर दी तो पूरा मामला सामने आया। पीड़िता का कहना था कि उसकी बड़ी बेटी का देवर अशोक कुमार का उसके यहाँ अक्सर आना-जाना लगा रहता था। अशोक ने उसे सरकारी योजना के अन्तर्गत धन दिलाये जाने की बात कहते हुए धोखे से कुछ कातजात पर अंगूठे का निशान लेकर बगैर संज्ञान व अनुपस्थिति में फर्जी तरीक से किसी कम्पनी के नाम पर लोन ले लिया।

बाद में लोन वसूली के क्रम में बगैर संज्ञान में उसकी जमीन को विधि विरुद्ध तरीके से ई-नीलामी की प्रक्रिया के तहत निलाम कर दिया गया। जबकि उक्त मेसर्स शारदा जाली उद्योग का उक्त नाम पता से किसी फर्म/प्रतिष्ठान का किसी प्रकार का पंजीकरण सम्बन्धित विभाग में नहीं है। मेरी जमीन से सम्बन्धित रजिस्टर्ड विक्रयनामा की प्रक्रिया में तत्कालीन जिलाधिकारी से किसी प्रकार से कोई अनुमति भी नहीं ली गयी है। वही उक्त जमीन को लेकर मेरे और बैनामेंदार के बीच एक मुकदमा भी न्यायलय में विचाराधीन है। हम चाहते हैं कि पुरे मामले में न्याय हो और फ्राड कर निलाम के दृष्टिगत उक्त भूमि में किसी भी प्रकार का कोई कब्जा हस्तक्षेप किये जाने से उन्हें रोका जाय।

उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज की अध्यक्षता में एक दिवसीय तहसील महोत्सव का हुआ आयोजन

एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़,मार्टीनगंज बाजार स्थित कृषक इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से एकदिवसीय तहसील महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा अंजलि एवं प्रियंका द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया |

संसार बनाने वाले ने बेटी ऐसी बनाई समूह गान के माध्यम से जनता इंटर कॉलेज बिजौली के बच्चों ने मंत्र मुक्ध कर देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किया न्यू मॉडर्न तिलकधारी इंटर कॉलेज के बच्चों ने मां दुर्गा के रौद्र रूप और राक्षसों के संघर्ष का समूह नृत्य के माध्यम से बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिस पर लोग तालियां बजाने से अपने को नहीं रोक नही पाए |

कृषक इंटर कॉलेज मार्टीनगंज के बच्चों ने एकांकी के माध्यम से दहेज पर जोरदार प्रहार किया और बताया कि दहेज लेना देना दोनों ही अपराध है तिलकधारी इंटर कॉलेज के बच्चों ने महाभारत में अर्जुन के स्थिति में कृष्ण को समझाने का दृश्य गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया|

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ल खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह, सर्वोदय महाविद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप सिंह, कृषक इंटर कॉलेज के प्रबंधक वेदपाल सिंह, प्रधानाचार्य ज्योति राम, राजेश यादव, चंद्रसेन यादव, जलालुद्दीन रणंजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : अज्ञात वाहन की चपटे में आने से शौच के लिए गए युवक की मौत

दीपक भारती

लालगंज (आजमगढ़)। वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार ) मे थाने के पास बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष पुत्र राम हरि की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई ,सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष पुत्र राम हरि प्रतिदिन की भांति अपने घर से शौच के लिए गए थे ,कि रानीपुर रजमो ( बिंद्रा बाजार) थाने से 50 मीटर दूरी पर हाईडील के सामने से गुजर रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, मौके पर पहुची एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने भरत कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक कुर्सी और खाट बिन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक पांच भाई, दो बहन में तीसरे नंबर पर था मृतक के एक पुत्र अभय 4 वर्ष का है, मृतक की पत्नी माधुरी देवी लगभग सात महीने की गर्भवती है।मृतक की माता शांति देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

एसपी ग्रामीण के बयान से मृतक हर्षित के परिवार के लोग आहत , 25 साल से विद्युत तार में सप्लाई है बन्द ,तो कैसे हुई करेन्ट से मौत

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।एसपी ग्रामीण के बयान से मृतक हर्षित चौबे के परिवार के लोग आहत है । परिवार के लोगो ने पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाया है । फूलपुर कोतवाली के अंबारी पाण्डेय के पूरा में बाजरे के खेत किशोर का सड़ा हुआ शव मिला था। परिजनों द्वारा गांव के ही उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करेंट से मौत की पुष्टि एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने किया है । परिजनों और विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस विद्युत तार में 25 साल पहले ही करेंट प्रवाहित होना बंद हो गया, उससे अचानक कहा से करेंट आ गया और हर्षित की मौत हो गयी। नया मोड़ आने से परिजनों ने पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है ।

अंबारी के पांडेय का पूरा गांव निवासी हर्षित चौबे उर्फ शिवा 17 वर्ष पुत्र मुकेश चौबे की मौत बुधवार को ही हो गयी थी । ग्रामीण एसपी चिराग जैन द्वारा इसकी पुष्टि भी की जा रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी होने से हत्या का आरोप लगा रहे हर्षित के दादा त्रिलोकी नाथ चौबे, पिता मुकेश चौबे, माता प्रेमशीला ,चाचा अमित चौबे आश्चर्य चकित हैं कि हत्या को अब करेन्ट से मौत में बदलने की साजिश की जा रही है ,जबकि उस विद्यत पोल और तार में लगभग 25 साल से करेन्ट ही नही आता है । पुलिस द्वारा गांव के जगदीश यादव और नकुल राजभर को पकड़कर 5 दिन से पूछ ताछ की जा रही है। परिजनों सहित ग्रामीणों का कहना है कि जिसे बिजली के तार में 25 साल से करेंट नहीं आ रहा है उससे कैसे हर्षित की मौत हो गयी। इस तार द्वारा जब शाहगंज जौनपुर से फूलपुर को बिजली मिलती थी तब करेंट आती थी। पूरे गांव में पोस्टमार्टम रिपोर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस घटना को परिजन हत्या बता रहे हैं उसे पोस्टमार्टम में करेंट से मौत दिखाने से नाराज हैं।

इस सम्बंध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन का कहना है कि हमने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का हवाला दिया है कि करेंट से मौत हुई है । हर्षित के मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है । जांच पूरी होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा ।

विद्युत पावर स्टेशन फूलपुर के अवर अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि जब शाहगंज से बिद्युत आपूर्ति फूलपुर के लिए होती थी तब इस विद्युत लाइन में आपूर्ति की जाती थी । फूलपुर में 132 पावर विद्युत स्टेशन का निर्माण हो जाने के बाद यहाँ की सप्लाई के लिए अलग लाइन बना दी गयी है । इस विद्युत तार में लगभग 25 साल से आपूर्ति बन्द कर दी गयी है ।