उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज की अध्यक्षता में एक दिवसीय तहसील महोत्सव का हुआ आयोजन
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़,मार्टीनगंज बाजार स्थित कृषक इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से एकदिवसीय तहसील महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा अंजलि एवं प्रियंका द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया |
संसार बनाने वाले ने बेटी ऐसी बनाई समूह गान के माध्यम से जनता इंटर कॉलेज बिजौली के बच्चों ने मंत्र मुक्ध कर देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किया न्यू मॉडर्न तिलकधारी इंटर कॉलेज के बच्चों ने मां दुर्गा के रौद्र रूप और राक्षसों के संघर्ष का समूह नृत्य के माध्यम से बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिस पर लोग तालियां बजाने से अपने को नहीं रोक नही पाए |
कृषक इंटर कॉलेज मार्टीनगंज के बच्चों ने एकांकी के माध्यम से दहेज पर जोरदार प्रहार किया और बताया कि दहेज लेना देना दोनों ही अपराध है तिलकधारी इंटर कॉलेज के बच्चों ने महाभारत में अर्जुन के स्थिति में कृष्ण को समझाने का दृश्य गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया|
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ल खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह, सर्वोदय महाविद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप सिंह, कृषक इंटर कॉलेज के प्रबंधक वेदपाल सिंह, प्रधानाचार्य ज्योति राम, राजेश यादव, चंद्रसेन यादव, जलालुद्दीन रणंजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 13 2024, 18:05