नहर के बरगदहा पुल के पूरब दक्षिण पटरी पानी के तेज दबाव के चलते फट जाने से किसानों की फसलों में भरा पानी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर के बरगदहा पुल के पूरब दक्षिण पटरी पानी के तेज दबाव के चलते फट जाने से किसानों की फसलों में भरा पानी।
किसानों में रोष। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम ग्राम बरगदहा पुल के निकट तेंदुआ माइनर नहर मुजीब और बबलू किसान के खाली पड़े खेत में फट गई और पानी तेजी से किसान नसीम, महेश, सुरेश, गुफरान, सफीक व सत्य प्रकाश की लगभग 18 बीघा धान व गन्ना लगी फसलों को डुबोता हुआ आगे बनी ड्रेन में जा रहा है, ज्ञातव्य है कि इस समय खेतों में धान व गन्ने की फसलें लगी हुई है जिसमें पानी भर जाने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है, क्षेत्र के किसानों ने आरोप लगाया है कि, नहर की टेल तक सफाई न होने के कारण पानी आगे नहीं जा पाता है और पानी के दबाव के चलते नहर की कमजोरी पटरियां फट जाती हैं जिससे किसानों की खड़ी फसल पानी में डूब जाती है और उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव तेंदुआ माईनर ने बताया कि नहर को किसानों द्वारा सिंचाई के लिए काटा गया है जांच कर नहर काटने वाले किसानों के विरुद्ध विधिक करवाई की जाएगी, नहर पटरी को अति शीघ्र दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Sep 13 2024, 15:22