जंगली जानवर के हमले में तीन लोगों के घायल होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर में एक अज्ञात जंगली जानवर के हमले में तीन लोगों के घायल होने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, लोगों में दहशत।
वन क्षेत्राधिकारी व उनकी टीम ने ग्राम नवीनगर का दौरा कर लोगों को सजग रहने के लिए किया जागरूक। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम ग्राम नवी नगर निवासी संजय की 12 वर्षीय पुत्री पूनम जो कि घर के बाहर खड़ी थी उस पर एक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर उसके पैर को घायल कर दिया, लड़की के शोर मचाने पर उक्त जंगली जानवर मौके से भाग निकला, उसके उपरांत गांव के ही 16 वर्षीय सचिन राज के पैर पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
इसके बाद गांव की रोशनी पत्नी शिव शंकर 30 वर्ष जो घर पर बैठी थी हमला किया शोर मचाने पर अज्ञात जंगली जानवर मौके से भाग निकला और भागते-भागते भदफर चौराहे के निकट एक मिठाई की दुकान में जा घुसा जिससे बाजार में हड़कंप मच गया और लोगों ने भागते हुए जंगली जानवर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे व उनकी टीम ने ग्राम नवीनगर में जाकर घायल लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को जागरूक कर पद चिन्हों के आधार पर सियार के होने की बात कही, फिलहाल जंगली जानवर होने की खबर से गांव व आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है।
Sep 12 2024, 19:32