यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मीरजापुर में गार्ड को गोली मारकर लूट करने वाला गिरफ्तार
![]()
मीरजापुर। बीते वर्ष 12 सितंबर 2023 को नगर में हुई कैश वैन एक्सिस बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या व 2 कैश वैन कर्मी को घायल कर लूट की घटना का अनावरण करते हुए, घटना में शामिल कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चलें कि एसटीएफ उप्र को जनपद के मुख्य बाजार में लुटेरों द्वारा 12 सितंबर 2023 को दिनदहाडे़ एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या व 2 कैश वैन कर्मी को गोली मारकर घायल कर 40,79,16 -रुपए के लूट की घटना का अनावरण करते हुये घटना में सम्मिलित कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुये उसके पास से लूट के 1,93,000 रुपए बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस के मुताबिक राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानन्द साहनी निवासी पीरापुर थाना जन्दहा जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1,93,000 रुपए नगद व 1 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत 12 सितंबर 2023 को रेडिएंट कम्पनी कैश डिलिवरी वैन से कस्टोडियन अखिलेश कुमार, रजनीश मौर्य, सुरक्षा गार्ड जय सिंह के साथ कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में कैश भरने आये थे। इसी दौरान कैश वैन का गेट खोलते समय 2 बाईक पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा उक्त बैंक कर्मियों पर फायरिंग करते हुये कैश वैन से रू0 40,79,162 चालीस लाख उन्नासी हजार एक सौ बासठ रुपए कैश लेकर फरार हो गये। इस दौरान सुरक्षा गार्ड जय सिंह को बदमाशों की गोली लगने से मृत्यु हो गयी तथा कैश वैन कर्मी अखिलेश कुमार एवं रजनीश बुरी तरह से घायल हो गये। जिसकी विवेचना मीरजापुर पुलिस प्रारम्भ की गयी। बाद में इस अभियोग की विवेचना एसटीएफ उप्र को सुपुर्द की गयी।
उक्त विवेचना निरीक्षक राघवेन्द्र मिश्रा एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी को सुपुर्द की गयी। इस घटना के अनावरण हेतु निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये घटना का अनावरण करते हुये विवेचना के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व निरीक्षक, विवेचक राघवेन्द्र मिश्र धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन एवं विवेचना से प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त घटना को जनपद वैशाली (बिहार) के आलोक कुमार उर्फ अम्बानी गिरोह द्वारा किया गया है, जिस पर एसटीएफ वाराणसी की उक्त टीम आलोक कुमार उर्फ अम्बानी तथा इसके गिरोह के संदिग्ध अपराधियों के संबंध में वैशाली (बिहार) में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि जरिये विश्वस्त सूत्र ज्ञात हुआ कि मीरजापुर की उक्त बैंक लूट की घटना में उक्त गैंग के संदिग्ध राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानन्द साहनी निवासी पीरापुर थाना जन्दहा जनपद वैशाली (बिहार) अपने गांव में मौजूद है।
यदि शीघ्रता की जाये तो मिल सकता है। उक्त सूचना पर संदिग्ध अपराधी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को पूछताछ हेतु थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर लाया गया तथा जनपद मीरजापुर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुये बुलाया गया। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह के आलोक कुमार उर्फ अम्बानी, आनन्द मोहन तथा अमन कुमार के साथ उक्त घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार करते हुये बताया कि लूट की घटना के बाद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने 2.50 लाख दिये थे, शेष 5 लाख रुपए बाद में देने की बात कहा था। अभी कुछ दिन पहले उसने लूट का उसके हिस्से का बाद का शेष 5 लाख रुपए दिया था, जिसमें से कुछ खर्च हो गया है। मेरे पास से जो पैसा मिला है, यह उसी लूट शेष बचा पैसा है। इस आधार पर राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को उक्त अभियोग में गिरफ्तार करते हुये उपरोक्त बरामदगी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ, अब तक की विवेचना, धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से पाया गया कि आलोक कुमार उर्फ अम्बानी पुत्र शत्रुध्न प्रसाद सिंह निवासी महिसौर थाना महिसौर जनपद वैशाली (बिहार) एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध बैंक लूट, हत्या सहित दर्जनों अभियोग बिहार के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है। इसका अपना एक गिरोह है। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के क्षेत्र का ही रहने वाला है तथा मछली के कारोबार के दौरान इसकी मुलाकात आलोक कुमार उर्फ अम्बानी से हो गयी और आलोक कुमार उर्फ अम्बानी इसे भी अपने गिरोह में शामिल कर लिया और बिहार में कई घटनाओं को अंजाम दिया, परन्तु इसमें राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना का नाम प्रकाश में नही आया।
पहले की रेकी, फिर दिया वारदात को अंजाम
आलोक कुमार उर्फ अम्बानी चूंकि जनपद वैशाली (बिहार) का कुख्यात अपराधी तथा बैंक लुटेरा है, जिसके कारण यह जनपद वैशाली अथवा इसके आस-पास के जनपदों में बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम न देकर बिहार के सीमावर्ती जनपदों में बैंक की रैकी कर घटना को अंजाम दिया जाता है। जनपद मीरजापुर की उक्त घटना को अंजाम देने के लिये आलोक कुमार उर्फ अम्बानी अपने साथी अमन कुमार के साथ 7, 8 व 9 अगस्त 2023 को मीरजापुर आया था तथा घटनास्थल व आने-जाने के मार्ग को चिन्हित कर उसकी रैकी की गयी थी। इसके उपरान्त आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा अपने साथी अमन कुमार, आनन्द मोहन तथा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना की एक टीम बनायी गयी तथा एक्सिस बैंक के कैश वैन को लूटने की योजना तैयार की गयी। उक्त योजन के तहत 10 सितंबर 2023 को उक्त चारो साथी दो मोटरसाकिल (हीरो एक्स प्लस तथा अपाचे) से जनपद वैशाली से चलकर भभुआ (बिहार) में दो अलग-अलग होटल डायमण्ड तथा कोहिनूर में कमरा लेकर रूक गये। 11 सितंबर 2023 को आलोक कुमार उर्फ अम्बानी तथा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना अपाचे मोटरसाइकिल से पूर्व से चिन्हित घटनास्थल तथा भागने के मार्ग की पुन: रैकी की गयी तथा इसके उपरान्त पुन: वापस भभुआ जाकर होटल में रूक गये।
12 सितंबर 2023 को घटना वाले दिन उक्त चारो साथी दोनों मोटरसाइकिलो से सुबह 5 बजे भभुआ से मीरजापुर के लिये निकले। रास्ते में आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने अपने बैग से पिस्टल व कारतूस निकाल कर अपने सभी साथियों को दिया। उक्त चारो साथी पूर्व योजना के तहत जनपद मीरजापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक के पास पहुंचकर कैशवैन के आने का इन्तजार करने लगे, जैसे ही कैश वैन एक्सिस बैंक के पास आकर रूकी और कैश बाक्स निकालने की तैयारी की गयी उसी दौरान पास मे मौजूद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा गार्ड को गोली मार दी गयी तथा अमन कुमार द्वारा भी गार्ड पर फायर किया गया। इस दौरान आनन्द मोहन कैश बाक्स लेकर भागा तथा राजीव कुमार साहनी द्वारा आगे बैठे कैश वैन कर्मियों को गोली मारकर उसके कैश से भरे बैग को छीन लिया गया। इसके बाद चारो बदमाश दोनो मोटरसाइकिल से भागने लगे। इसी दौरान घटनास्थल के पास एक राहगीर की मोटरसाइकिल इनकी मोटरसाइकिल से टकरा जाने पर इन लोगों द्वारा उस पर भी फायर कर राहगीर को घायल करते हुये हवाई पट्टी की तरफ भाग निकले। हवाई पट्टी के सुनसान स्थान पर कैश बाक्स से कैश निकाल कर बैग में भर लिये।
इसी दौरान एक राहगीर इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर टोका-टाकी करने पर उसे धमकाते हुये वहॉं से भाग निकले। वहॉं से भागने के उपरान्त पुन: भभुआ आकर मोहनिया होटल में रात में रूक गये। अगले दिन दिनांक 13-09-2023 को भोर में समय लगभग 4 बजे होटल से निकल कर वैशाली चले आये। वैशाली आकर लूट के पैसे का बटवारा किया गया। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा अभियुक्त राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को 2,50,000 रूपया देते हुये शेष 05 लाख रुपए बाद में दिये जाने की बात कही गयी। कुछ दिन बाद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को उसके हिस्से का शेष 05 लाख रुपए देते हुये बताया कि यूपी एसटीएफ को उन लोगों पर संदेह हो गया है। पूछताछ के लिये ढूढ रहे हैं, किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाओ। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ससुराल जाने के लिये निकल रहा था कि उसे पकड लिया गया। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने अपने हिस्से में मिले बाद का शेष 05 लाख रुपए में कुछ पैसा खर्च कर दिया था, शेष पैसा उसके पास से बरामद हुआ है।
राजीव कुमार साहन उर्फ मुन्ना द्वारा पूछताछ के दौरान बताये गये कथन का सत्यापन किया गया तो घटनास्थल व इसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, इनके ठहरने वाले होटलो के अभिलेखों के मिलान, इनके मोबाइल डाटा के विश्लेषण आदि से राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना द्वारा बताये गये कथन की पुष्टि भी होती है। राजीव कुमार साहनी 26/35 आम्स एक्ट थाना जन्दहा जनपद वैशाली बिहार में जेल जा चुका है, इसके शेष अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आलोक कुमार उर्फ अम्बानी वैशाली (बिहार) का एक कुख्यात अपराधी है तथा इसका अपना एक गिरोह है। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के पास से जनपद समस्तीपुर (बिहार) में ए0के0-47, कारबाइन व पिस्टल बरामद हुआ था। इसके द्वारा बिहार में एक अपने गिरोह के साथ मिलकर सनसनीखेज तरीके से ब्लॉक प्रमुख की हत्या की गयी तथा बिहार के जनपद समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में लूट,बैंक लूट की घटनाओं का अंजाम दिया गया था।
Sep 12 2024, 18:33