एबीवीपी के नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा व नगर मंत्री साहिल सरेजा को नियुक्त किया गया
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ,मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ। जिसमें नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा व नगर मंत्री साहिल सरेजा को निर्वाचित किया गया।
बुधवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ईकाई का पुनर्गठन किया गया इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।बैठक का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार ने किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री ओजेश गौड़ तथा मुख्य वक्ता जिला संयोजक आकाश बालियान रहें।
आकाश बालियान ने एबीवीपी का परिचय देते हुए कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा एवं सक्रिय रहने वाला एक छात्र संगठन है।मुख्य अतिथि ओजेश गौड़ ने अपने वक्तव्य में एबीवीपी की कार्यपद्धति पर कहा कि एबीवीपी छात्रहित के साथ साथ समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार ने बताया कि आज इकाई की बैठक एंबिएंस एकेडमी के प्रांगण में सम्पन्न हुई है जिसमें सदस्यता और कॉलेज इकाई गठन पर चर्चा हुई। और साथ ही सत्र 2024- 25 के लिए नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया है जिसमें नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा को निर्वाचित किया गया।
नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा ने शेष नगर इकाई की घोषणा की। जिसमें नगर मंत्री साहिल रहेजा,नगर सहमंत्री शिवा असीम,विशु कुमार,अभिषेक सैनी,विवेक कुमार,नगर संयोजक हर्षित प्रधान,गौरी शंकर,रमन कुमार,विवेक भड़ाना,बबलू कुमार,अजय कुमार,अतुल सैनी तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य अग्रिम ,सिद्धार्थ,आयुष कुमार को बनाया गया। नगर कार्यकारिणी के साथ तहसील स्तर की घोषणाएं भी हुई जिसमें तहसील संयोजक निखिल सैनी, सह संयोजक आरव सैनी,तहसील संयोजक एस एफ डी मनीष कुमार,तहसील संयोजक एस एफ एस वंश कुमार को बनाया गया।कार्यक्रम का समापन नगरमंत्री साहिल रहेजा द्वारा सभी नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया। इस अवसर पर पूर्व तहसील संयोजक कार्तिकेय दीक्षित,पूर्व नगर अध्यक्ष अंकुर राजवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sep 12 2024, 17:08