आजमगढ़:-अक्टूबर तक फूलपुर ब्लाक को निपुण बनाने के लिए दिया जा रहा 4 दिवसीय प्रशिक्षण
वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। निपुण भारत मिशन के तहत फूलपुर बीआरसी पर गुरुवार से शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को 4 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अक्टूबर में फूलपुर ब्लाक को निपुण बनाना है।
प्रशिक्षण बीईओ फूलपुर राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में चल रहा है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह तक फूलपुर ब्लाक को निपुण बनाना है। इसके लिए शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का एफएलएन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें यह बताया जा रहा है कि बच्चों को समझ के आधार पर पढ़ाना, आधारभूत संख्यात्मक ज्ञान, कक्षा 3 के बच्चों को अंग्रेजी ज्ञान के साथ ही कक्षा 4 एवं कक्षा 5 के बच्चों को गणित एवं हिंदी का शिक्षण की बारीकियां बताई जा रही हैं। इसके लिए ब्लाक के पांचों एआरपी जितेंद्र कुमार मिश्र, सुबास चंद यादव, अखिलेश चंद यादव, मानबहादुर सिंह एवं हरिश्चंद यादव को जिले पर प्रशिक्षण दिलाया गया था।
शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को इनले द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभान यादव, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह, संजय यादव, पूनम सिंह, अनुपमा यादव, संध्या सिंह, चंदा सिंह आदि रहे।
Sep 12 2024, 16:55