रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में बैठक और रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक।
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ए एन एम जय देवी ने कहा कि, कभी भी किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए किसी तरह का बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए व संचारी रोगों से बचाव के लिए साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें और आस पास पानी न जमा होने दें,रात मे मच्छरदानी लगाकर कर सोएं व मच्छर भगाने के लिए नीम की पत्तियों का प्रयोग करें।
ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें इधर उधर कूड़ा कचरा न डालें इससे गंदगी फैलती है और बीमारियां होती हैं। संकुल शिक्षक अनवर अली ने अभिभावकों का आवाहन किया कि, विद्यालय में बच्चों को साबुन से हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया जाता है घर में भी बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए ज़ोर देना चाहिए क्योंकि बचपन में जो आदतें पड़ जाती हैं वह पूरे जीवन भर बनी रहती है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती ने ताज़ा भोजन करने पर जोर दिया। आशा बहू ने टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की । बैठक के बाद छात्रों और अभिभावकों ने संचारी रोगों से बचाव के लिए रैली निकाली जिसे शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर शिक्षक उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, श्री निवास सिंह, अभिभावक, सुनीता,मीरा देवी, रमाशंकर, भोली,गुलाली, लल्ली देवी तथा हरिपाल, अखिलेश कुमार सहित नन्हे मुन्ने मौजूद थे।
Sep 11 2024, 17:13