आजमगढ़ :पंचायत भवन पर सचिव रहे मौजूद, कई पंचायत भवन पर अनुपस्थित मिले पंचायत सहायक
अहरौला। (आजमगढ़) स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभाओं के पंचायत भवन पर मीडिया द्वारा लगातार सचिव एवं पंचायत सहायक की रोस्टर वाइज बैठने की जांच पड़ताल की जा रही है इसी क्रम में आज मीडिया की टीम पूरा दुबे सतुवहिया खुरासो शमशाबाद ग्राम सभा की पंचायत भवनों पर पहुंची इन चारों ग्राम सभा के पंचायत भवनों पर अलग-अलग स्थिति देखने को मिली जहां पूरा दुबे ग्राम पंचायत की पंचायत भवन पर बन रहे शौचालय पर काम कर रहे मजदूर पंचायत भवन के सभागार में सोए हुए मिले ।
वही जब उनसे पूछा गया कि पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान सचिव और पंचायत सहायक आज आए थे तो मजदूरों ने बताया कि सिर्फ ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी आए हुए थे वहीं जब इस संबंध में मिडिया द्वारा ग्राम प्रधान से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी पंचायत सहायक को घर छोड़कर खुरासो बाजार किसी काम के लिए आया हूं ग्राम प्रधान से जब पंचायत भवन के सामने बने कूड़ा दान जिसको अभी 2 साल पूर्व ही बनाया गया था इतनी जल्दी ही कूड़े दान की दीवार में चारों तरफ से दरार पड़ गई है और वह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है इसके संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अरविंद शर्मा जब गांव में सचिव के पद पर कार्यरत थे तभी कूड़े दान को बनाया गया गलत जगह कूड़ा दान बनने के कारण वह जल्दी टूट गया है जल्द ही उसे बनवा दिया जाएगा, मीडिया टीम वहां से आगे बढ़ते हुए शमशाबाद ग्राम सभा में नदी के तट पर बने पंचायत भवन पर पहुंची।
जहां पंचायत भवन खुला मिला और पंचायत सहायिका अनुराधा शर्मा अपने पंचायत सहायक कक्ष में अकेले कंप्यूटर पर कार्य करती दिखी उनसे जब कार्य में आने वाले समस्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इंटरनेट न चलने के कारण काम का भार बढ़ गया है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इंटरनेट के लिए रिचार्ज भी हमें अपने पैसे से करवाना पड़ता है शासन द्वारा इंटरनेट के लिए कोई धनराशि नहीं जारी की गई है जिससे हम लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है वही जब आगे बढ़ते हुए मीडिया टीम सतुवहिया ग्राम सभा के पंचायत भवन पर पहुंची उक्त ग्राम सभा में पंचायत भवन निमार्णाधीन अवस्था में पाया गया जब इस संबंध में ग्राम सभा के सचिव संजय यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी इस ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है जल्द ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा ।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के प्राथमिक पाठशाला पर ही ग्राम पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया जाता हैं ग्राम सभा में पंचायत भवन निमार्णाधिन होने के कारण यहां की पंचायत सहायक सुमन पंचायत भवन पर नहीं बैठती हैं मीडिया की टीम आगे बढ़ते हुए खुरासो ग्राम सभा की पंचायत भवन पर पहुंची तो वहां पंचायत भवन पर सचिव संजय कुमार यादव अपने काम में व्यस्त रहें लेकिन पंचायत सहायिका पूजा पंचायत भवन पर अनुपस्थित रही जब उनसे पंचायत सहायिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कंप्यूटर में आयें तकनीकी समस्या के कारण वह उसे ठीक कराने के लिए बाजार गई हैं सचिव ने आगे बताते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को मैं खुरासो ग्राम सभा के पंचायत भवन पर बैठता हूं शनिवार को सतुवाहिया ग्राम सभा के प्राथमिक पाठशाला पर बैठक में सम्मिलित होता हूं जबकि मंगलवार को पूरा दुबे ग्राम सभा की पंचायत भवन पर और बृहस्पतिवार को शमशाबाद ग्राम सभा की पंचायत भवन पर प्रति सप्ताह बैठक का आयोजन किया जाता है सब मिलकर जब ग्रामीणों से सचिव के कार्य प्रणाली के बारे में बातचीत की गई तो ग्रामीणों में सचिव के प्रति संतोषजनक उत्तर मिला जबकि पंचायत सहायक के कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में नाराजगी दिखा।
Sep 10 2024, 19:10