दलीप ट्रॉफी 2024-शुभमन गिल के बर्थडे पर इंडिया-ए को मिली हार, आकाश दीप ने झटके 5 विकेट
![]()
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले खत्म हो गए और श्रेयस अय्यर की तरह स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से हरा दिया. शुभमन गिल के लिए ये हार इसलिए भी ज्यादा चुभने वाली रही क्योंकि वो बल्ले से नाकाम रहे, कप्तानी में भी असर नहीं डाल सके और फिर अपने बर्थडे वाले दिन हर मोर्चे पर फेल होकर टीम की हार के गवाह बने. मैच के आखिरी दिन इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन चाहिए थे लेकिन पूरी टीम 194 रन पर ढेर हो गई.
आकाश दीप ने झटके 5 विकेट
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन रविवार 8 सितंबर को इंडिया-बी ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 150 रन से आगे बढ़ाई. वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे लेकिन इंडिया-ए ने बचे हुए 4 विकेट चटकाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. तेज गेंदबाज आकाश दीप एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने इन 4 में से 3 विकेट अपने नाम किये और इंडिया-बी को 181 रनों पर ढेर कर दिया. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटक कर टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूत किया
सिर्फ राहुल ने दिखाया दम, बाकी सब फेल
पहली पारी में 90 रनों की बढ़त का फायदा इंडिया-बी को हुआ और उसने इंडिया-ए को 275 रन का लक्ष्य दिया. अब शुभमन गिल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल जैसे स्टार और रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिवम दुबे जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों से भरी टीम से तो उम्मीद थी कि वो इसे हासिल कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिर्फ 99 रन तक ही मयंक, शुभमन गिल, रियान और शिवम समेत 6 विकेट गिर गए और इसने टीम की हार लगभग पक्की कर दी थी. ऐसे में नजरें केएल राहुल पर थीं कि क्या वो अकेले दम पर कुछ कमाल कर सकते हैं? जीत नहीं तो कम से कम ड्रॉ तक मुकाबले को ले जाएं?
राहुल ने इसको लेकर कोशिश काफी की. पहली पारी में काफी देर तक जमने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे राहुल ने दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही किया. इस बार उन्होंने अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन इसके बाद तुरंत ही आउट भी हो गए. यश दयाल, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी के पेस अटैक ने इंडिया-ए को दहला दिया. गेंद से कमाल करने वाले आकाश ने आखिर में कुछ बड़े शॉट खेलकर तेजी से 43 रन बनाए लेकिन ये हार टालने के लिए काफी नहीं था.





Sep 09 2024, 09:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.3k