आजमगढ़:- महिला सीएम से लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में लगा चुकी फरियाद, नहीं मिला जमीन पर कब्जा
आजमगढ़। शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र की एक महिला द्वारा प्रार्थनापत्र देकर पत्थर नसब के बाद जमीन पर कब्जा दिलाने की गुहार लगायी है। इसके पहले महिला द्वारा मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को भी प्रार्थनापत्र दिया जा चुका है।
राधिका चौहान पत्नी मदनचंद चौहान निवासी मकसुदिया थाना फूलपुर खुद की जमीन पर कब्जा के लिए मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों तक प्रार्थनापत्र दे चुकी है। बावजूद इसके उसको उसकी ही जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। आरोप है कि 25 जुलाई को लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा पत्थर नसब किया गया। इसके बाद कई बार एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को भी प्रार्थनापत्र दिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी को कब्जा दिलाने का निर्देश भी मिला। जो एसडीएम को मिल चुका है। कब्जेदारों द्वारा पीड़िता को धमकी दी जा रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि एसडीएम फूलपुर मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आदेश की अवहेलना की जा रही है। महिला ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मेड़बन्दी कर कब्जा दिलाने की मांग की है।
Sep 08 2024, 19:49