आजमगढ़:- चकमार्ग का नहीं हुआ सीमांकन, कर दिया निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के खंडौरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि बिना चक मार्ग की पैमाइस किए ही प्रार्थनापत्र का निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग करते हुए चक मार्ग की पैमाइस कराने की मांग की है।
नरसिंग नारायण सिंह पुत्र स्व धर्मराज सिंह निवासी खंडौरा तहसील फूलपुर ने प्रार्थनापत्र दिया है। आरोप लगाया है कि दो चक मार्ग के लिए 2021 से लगातार चक मार्ग की पैमाइस के लिए थाना दिवस पर प्रार्थनापत्र दिया जा रहा है। लेकिन आज तक चक मार्ग का सीमांकन नहीं हो सका। एक चक मार्ग का गलत सीमांकन कर उसे पटवा दिया गया। विगत 3 अगस्त को आवेदन किया गया।
जिसमें टीम गठित कर सीमांकन का आदेश दिया गया। लेकिन टीम का गठन नहीं किया गया। राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत आख्या दी गयी कि सीमांकन कर दिया गया। जो सही नहीं है। राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
Sep 08 2024, 19:44