आजमगढ़:अभियान चलाकर फूलपुर पुलिस ने 19 वारंटियों को भेजा जेल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर पुलिस ने अभियान चलाकर कर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। आइल लिए टीम बनाई गई थी। सभी वारंटियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी, एसएसआई गंगा राम बिंद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित इनामियो वारंटियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में थाना क्षेत्र व चौकी क्षेत्र से कुल 19 वारंटियों की गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियों की लिखा पढ़ी एवब मेडिकल परीक्षण के बाद बस द्वारा जिला न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम में प्रमुख रूप शशिचन्द चौधरी, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाण्डेय, प्रियंका तिवारी, अभिषेक, सीनियर सब इंस्पेक्टर गंगाराम बिंद, ओमप्रकाश गौतम, सरोज, आलोक सिंह, आशीष कुमार, मुरलीधर पटेल, आकंक्षा सहित अन्य सब इंस्पेक्टर सिपाही उपस्थित रहे।
Sep 08 2024, 19:43