आजमगढ़: घूर गढ्ढे की जमीन पर लेखपाल ने भूमाफियाओं को कराया कब्जा, महिला प्रधान ने की शिकायत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील फूलपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेवगा की महिला ग्राम प्रधान फरीदा बानो ने मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर गांव के लेखपाल नागेन्द्र तिवारी पर आरोप लगाया कि मेरी ना मौजूदगी में भूमाफियाओं से लाखों रुपये लेकर घूर गढ्ढा की जमीन कब्जा कर दिया गया। स्थानीय अधिकारियों के यहां शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है।
गांव की जमीन गाटा सख्या 489 रकबा 0.23 हेक्टेयर पर पैसा लेकर शोयब, नियाज व अयाज पुत्रगण उस्मान को 132 की घूर गढ्ढे की भूमि की बाउंड्री करा कर कब्जा करा दिया ।इस सम्बंध में जब प्रधान की हैशियत से स्थानीय व उच्चाधिकारियों के यहाँ शिकायत की गई तो लेखपाल नागेन्द्र तिवारी द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया कि घूर गढ्ढा के नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि पर कोई अतिक्रमण नही है ।राजनैतिक सरक्षण और अधिकारियों के सरक्षंण प्राप्त दबंग लेखपाल द्वारा पूरे क्षेत्र में लूटपाट का माहौल बना रखा है और भू माफियाओ की मिली भगत कर सरकरी भूमि कब्जा कराता रहता है ।
सदरपुर बरौली ग्राम पंचायत में लाखों लाख रुपये लेकर विवादित भूमि पर भू माफियाओं को कब्जा कराया गया। साथ ही नियम विरुद्ध भूमि का आवंटन कराया गया। ग्राम प्रधान फरीदा बानो ने किसी उच्चाधिकारी से जाच कराकर उचित कार्यवाहीं करते हुए घूर गढ्ढा की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है। जिससे न्याय हो और गाव में शान्ति ब्यवस्था कायम रहे ।
Sep 08 2024, 19:41