*राष्ट्रीय पोषण माह का डीएम व विधायक ने किया शुभारंभ*
सीतापुर- तहसील महोली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक महोली शशांक त्रिवेदी एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। यह पोषण माह आगामी 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा। उन्होंने 3 बच्चों श्रृष्टि, अक्षिता और बुधांश का अन्नप्राशन करते हुए उन्हें पोषक-आहार, फल, उपहार आदि वितरित किए। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करायी गई। स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता के विजेता पल्लवी, परी एवं प्रिंस को भी पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक महोली ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पोषण अभियान के अन्तर्गत बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिये विभिन्न विभागों के समन्वय से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने प्रस्तावित गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये अभियान को जनपद में संचालित किया जाये तथा इसमें व्यापक स्तर पर जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाये।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों में सुधार हेतु व्यापक अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सहायता से इनीमिया जांच हेतु अभियान, वृद्धि निगरानी कर बच्चे एवं गर्भवती महिला के पोषण स्तर की जांच, बच्चों को उपरी आहार दिये जाने के विषय में जागरूकता अभियान, पोषण भी पढ़ाई भी आदि थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी नवीन खंडेलवाल, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Sep 07 2024, 18:43