*आजमगढ़: नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिवस*
आजमगढ़: शनिवार को डॉ अखिलेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर के निर्देशन में एल पी जे इंटर कॉलेज फूलपुर में नीले आसमान क लिए स्वच्छ वायु का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस दौरान पर्यावरण को स्वच्छ रखने के तरीके बताए गए।
नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मो अजीम तथा वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा ने एल पी जे इंटर कॉलेज फूलपुर में उपरोक्त बिषय पर प्रार्थना के समय समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं प्रधानाचार्य छात्र छात्राओं की उपस्थिति में पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कारखाने एवं सरकार को एक साथ मिलकर समर्पित भाव से पहल करनी होगी। अन्यथा वायु प्रदूषण मानव समाज के लिए सबसे बड़ा पर्यावरणीय अभिषाप है । क्योंकि वायु प्रदूषण से फेफड़े, हृदय, कैंसर, सांस की बिमारी एवं मौत हो जाती है।
Sep 07 2024, 18:33