*सकरन में भेडिए ने बकरी को बनाया अपना निवाला*
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- भेडिए ने बकरी को अपना निवाला बना लिया। बकरी घर के बाहर बंधी थी, इस दौरान भेड़िया ने हमला किया। अब सीतापुर में भी भेंडिए की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं।
सकरन थाना क्षेत्र के ताजपुर सलौली गांव निवासी रामचन्द्र भार्गव का घर गांव के पूरब स्थित है। शुक्रवार की शाम रामचन्द्र की पांच बकरियां घर के बाहर बंधी थी। मौका पाकर भेडिए ने उसमें से एक बकरी को उठा कर पडोस के गन्ने के खेत में ले जाकर उसे अपना निवाला बना डाला देर साम जब रामचन्द्र ने एक बकरी कम देखी तो उसकी तलाश करने लगा पर कहीं पता नही चला उसके बाद पडोस के गन्ने के खेत में तलाश करते समय बकरी के अवशेष मिले बकरी का सारा मांस भेंडिया खा गया था भेंडिए की आमद से ग्रामीण दहशत में है साम ढलते ही ग्रामीण अपने मवेशी घरों के अन्दर बांध कर दरवाजा बंद कर लेते है रात में कोई भी ग्रामीण खेतों की ओर अकेले नही जाता है मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गयी है।
वन दरोगा नरेन्द्रपाल यादव ने बताया सूचना मिली थी मौके पर जांच की गयी है पगचिन्ह नही मिल सके है इस लिए जानवर की पुष्टि नही हो सकी है।
Sep 07 2024, 17:34