*सकरन में बीते चौबीस घंटों में बुखार से चार लोगों की मौत*
शिवकुमार जायसवाल
सीतापुर- सकरन में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चौबीस घंटों में इलाके में चार लोगों की मौतें हो गयीं। वही सौ से ऊपर लोग पीड़ित है। जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चल रहा है।
विकास खंड सकरन में बुखार के प्रकोप से हो रही मौतों का सिलसिला अभी जारी है बीते चौबीस घंटों में चार लोगों की मौते हो चुकी है कस्बा सकरन निवासी प्रहलाद वर्मा (75) विगत चार दिन से बुखार से पीडित थे जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चल रहा था शुक्रवार की साम तबीयत बिगडने पर परिजन उन्हे लखीमपुर लिए जा रहे थे रास्ते में उनकी मौत हो गयी ग्राम पंचायत प्यारापुर के मजरा लालूपुरवा निवासी कल्लू राम यादव (80) की शनिवार को सुबह मौत हो गयी। वहीं क्षेत्र के रकबा मजरा अदवारी निवासी शहीद गुब्बारावाला (40) शुक्रवार की साम को गांवों से गुब्बारा बेंच कर लौटा था।
देर रात बुखार आने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने की व्यवस्था कर ही रहे थे कि घर पर ही उसकी मौत हो गयी इसी गांव निवासी बाबू यादव (55) की शनिवार को बुखार से मौत हो गयी इसके अलावा उक्त गांवों में सौ से अधिक लोग बीमारी से पीडित हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों के न होने व दवाओं की कमी के चलते सभी का इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में लगातार मौतें हो रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सचान ने बताया कि सूचना मिलने पर सम्बंधित गांवों में टीम भेजकर दवाइयों का बितरण करवाया जा रहा है।
Sep 07 2024, 17:28