*संपूर्ण समाधान दिवस पर 56 शिकायती प्रार्थना पत्र आए, 5 का मौके पर निस्तारण*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में माह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में 56 शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं के निस्तारण के ले शिकायती प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया या गया, शेष 51 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
इस मौके पर, खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार बेहटा ,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, विद्युत अवर अभियंता अमरीश कुमार,अवर अभियंता शिव प्रताप यादव, अवर अभियंता लघु सिंचाई नवीन कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि शिवरतन परसेंडी , खंड शिक्षा अधिकारी बेहटाप्रियांशी, अवर अभियंता राजकीय नलकूप अभिनव वर्मा,पशुपालन डॉ भारतेंदु वर्मा सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Sep 07 2024, 17:26