आजमगढ़,:तालाब में डूबने वृद्ध की मौत ,परिजनों में कोहराम
मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । पवई थाना के सुमहाडीह बहरामपुर गांव की सिवान में भैस चराने गए 60 वर्षिय वृद्ध की तालाब में डूबकर मौत हो गयी । तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत कैसे हुई यह लोगों के लिए पहेली बनी हुई है । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । पवई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
मृतक रामप्रताप गौड़ 60पुत्र स्व फूलगेन थाना पवई के सुमहाडीह बहरामपुर का निवासी हैं । राम प्रताप गौड़ शुक्रवार को सुबह नौ बजे भैंस चराने गांव के सिवान में गया था । बारह बजे भैंस घर चली आयी , लेकिन रामप्रताप घर पर नहीं लौटे । घर वाले सोचे कहीं रूक गये होंगे । तीन बजे गांव के लोग देखे तो तालाब में राम प्रताप लाश उतराई थी । तालाब में डूबने से मौत की खबर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए । लोगों शव को बाहर निकाला । वृध्द की तालाब में मौत होने को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे । वृद्ध की मौत पहेली बनी हुई है । सूचना पर पुलिस मौके पहुँच गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया । मृतक राम प्रताप
दो भाईयों में छोटे थे। तीन लड़कियां और तीन लड़के हैं।
Sep 07 2024, 17:22