पीएम मोदी ने पैरालंपिक मेडल विजेताओं से की बात, दी बधाई
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा-एथलीट्स के दमदार प्रदर्शन ने पूरे देश को खुश कर दिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक इन गेम्स में 26 मेडल जीत लिए हैं, जो पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे शानदार प्रदर्शन है. पैरा-एथलीट्स की सफलताओं पर सिर्फ आम फैंस ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश हैं और लगातार खिलाड़ियों का हौसला बना रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने बीते दो दिनों मेडल जीतने वाले हरविंदर सिंह, सचिन खिलारी, कपिल परमार, प्रणव सूरमा और धरमबीर से फोन पर बात की और उन्हें मेडल जीतने पर बधाई दी. पीएम ने इन मेडल विजेताओं की उपलब्धि को देश के लिए तोहफा बताया
पैरालंपिक मेडल्स को बताया देश के लिए गिफ्ट
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और भारतीय खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के 7 मेडल की सफलता को भी नहीं दोहरा सके थे. पेरिस में भारतीय एथलीट्स 6 मेडल जीतकर लौटे, जिसमें एक भी गोल्ड मेडल नहीं था. पैरालंपिक में कहानी एकदम अलग रही है और यहां भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक के 19 मेडल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. भारतीय एथलीट्स की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार उनसे बात करते हुए बधाई दे रहे हैं और बाकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं.
शुक्रवार 6 सितंबर को पीएम मोदी ने ऐसे ही मेडल विजेताओं से बात की. पीएम ने पैरा आर्चरी के गोल्ड मेडलिस्ट हरविंदर सिंह, शॉट पुट में सिल्वर जीतने वाले सचिन खिलारी समेत अन्य पदक विजेताओं से फोन पर बात कर सफलता के लिए बधाई दी. इस दौरान पीएम ने इन खिलाड़ियों के हौसले की तारीफ की और उन्हें प्रेरणा बताया. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि पीएम ने इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले सभी कोच को सराहा और उनकी मेहनत की जमकर प्रशंसा की. हरविंदर और सचिन के अलावा जूडो में पहली बार भारत को मेडल दिलाने वाले कपिल परमार, क्लब थ्रो में एशियन रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतने वाले धरमबीर और इसी इवेंट का सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा से भी प्रधानमंत्री ने बात की.
अभी तक रिकॉर्ड प्रदर्शन
भारत की झोली में अभी तक कुल 26 मेडल आए हैं, जिसमें से 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं. भारत अभी मेडल टेबल में 14वें स्थान पर है और इन मेडल्स की संख्या बचे हुए 2 दिनों में और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार 6 सितंबर को भारत की झोली में एक गोल्ड मेडल आया, जहां पुरुषों की T64 कैटेगरी की हाई जंप में प्रवीण कुमार ने एशियन रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. प्रवीण ने 2.08 मीटर ऊंची छलांग के साथ ये गोल्ड जीता. इसके साथ ही उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में जीते सिल्वर मेडल के रंग को बदलने के अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.
Sep 07 2024, 12:13