दिलीप ट्रॉफी में मुशीर खान का कमाल, 181 रनों की पारी खेलकर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
अगर किसी टीम के 7 विकेट 91 रनों पर गिर गए हों तो अकसर उसके हौसला पस्त हो जाता है, लेकिन अगर उस टीम में मुशीर खान हो तो घुटने टेकने का सवाल ही खड़ा नहीं होता. दिलीप ट्रॉफी में भी इंडिया-बी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहले दिन इंडिया बी की टीम ने 100 रन से पहले 7 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल,सरफराज और पंत जैसे बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे लेकिन फिर 19 साल के मुशीर खान ने कमाल ही कर दिया. मुशीर खान ने इंडिया-ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया, उनके बल्ले से 181 रन निकले और इस खिलाड़ी ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
मुशीर खान का कमाल
मुशीर खान ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए के खिलाफ 373 गेंदों तक पिच पर खूंटा गाड़ा और उनके बल्ले से 5 छक्के और 16 चौके निकले. यहां इससे भी बड़ी बात ये है कि मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 205 रनों की साझेदारी की जो कि दिलीप ट्रॉफी के इतिहास में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मुशीर और सैनी की इस साझेदारी के दम पर इंडिया-बी ने 321 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया.
मुशीर की कामयाबी का फॉर्मूला
मुशीर खान से जब उनकी इस बड़ी पारियों के बारे में पूछा गया तो इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें बड़ी पारियां खेलने की ट्रेनिंग दी है. मुशीर के मुताबिक उनका शतक 150 रनों से शुरू होता है. मुशीर ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें सिखाया है कि 150 रन पार होने के बाद ही वो अपने शॉट्स खुलकर खेल सकते हैं. मुशीर के लिए ये फॉर्मूला काम भी कर रहा है यही वजह है कि महज 19 की उम्र में ही ये खिलाड़ी कमाल दिखा रहा है.
Sep 06 2024, 20:39