जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर ग्रामीण ने की विकास कार्यो की शिकायत
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) विकास क्षेत्र सकरन की ग्राम पंचायत काजीपुर के एक व्यक्ति ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र लगाकर शिकायत की है शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों पर सवालिया निशान उठाए गए हैं।
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत काजीपुर के मजरा फुकनापुरवा निवासी हारून पुत्र मुनीर अहमद ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उनका आरोप है कि विद्यालय में सौंदरीकरण के नाम पर 15 लाख से अधिक की धनराशि निकाली गयी जबकि कुछ आशिक कमरों में ही टायलीकरण किया गया और तालाब भरवाने के नाम पर 19 हजार के दो भुगतान अपने भतीजे के नाम पर निकाले गए जबकि स्थल पर कोई कार्य नहीं हुआ।
नल रिबोर के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों की धनराशि निकली जा रही है बावजूद इसके पंचायत में लगे लगभग 25 इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। इसके साथ-साथ काला रोड पुलिया से मंडोर बार्डर तक मिट्टी पटाई कार्य, ओमप्रकाश के खेत से मरोड़ बॉर्डर तक चकबंध निर्माण कार्य, बस्तीपुरवा में विद्या के घर से सोहरिया जिंदबाबा तक मिट्टी पटाई चकबंध कार्य आदि को भी मानक के अनुरूप न किए जाने की शिकायत की है।शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि उक्त शिकायती पत्र की कॉपी खंड विकास अधिकारी सकरन को दी गई है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया शिकायत मिली है जिसकी जांच एपीओ व जेई को सौंपी गयी है जांचोपरान्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी |
Sep 06 2024, 18:44