हत्यारों ने बडे ही निर्मम तरीके से की थी शिव्यांश की हत्या
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) आरोपियों ने बडे ही निर्मम तरीके से की थी शिव्यांश की हत्या गांव पहुंचे शव को देख अनायास ही लोगों की आंखों में आंशू आ रहे थे इस घटना से समूचा इलाका गमगीन है |
सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा निवासी शिव्यांश 11 को आरोपियों ने बडे ही निर्मम तरीके से मारा था पहले तो किशोर को हत्यारों द्वारा ताल घूसों से मारा गया उसके बाद चलती कार में ही उसका गला दबा कर हत्या कर दी गयी उसके बाद हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव के हाथ पैर बांध कर उसको ले जाकर लखीमपुर खीरी के शारदानगर में बैराज के पास शारदा नदी में डाल दिया था हत्यारों द्वारा की गयी निर्ममता गांव पहुंचे शव पर आसानी से देखी जा सकती थी शुक्रवार की सुबह पुलिस की मौजूदगी में नम आंखों से परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया ।
उधर घटना को अजाम देने वाले चार आरोपियों अंकुर त्रिवेदी,पुनीत शुक्ला निवासीगण उमरियाकलां थाना लहरपुर रिंकू मिश्रा निवासी सिरकिंडा थाना सकरन अभिषेक कुमार उर्फ राज निवासी गुलरिया चीनी मिल थाना बिजुआ जिला खीरी को पुलिस ने जेल भेज दिया है घटना में बचे पांचवे आरोपी अनुज निवासी लहरपुर को पुलिस तलाश कर रही है गांव में अभी भी संन्नाटा परसा हुआ है शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है |
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि पांचवे आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा |










Sep 06 2024, 17:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k