कोलकाता नाइट राइडर्स को मिल सकता है नया मेंटर, कुमार संगाकारा संभालेंगे गौतम गंभीर की जगह!
शाहरुख खान की टीम ने पिछले साल गौतम गंभीर के मेंटॉरशिप में तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. ट्रॉफी जिताने के बाद गौतम गंभीर ने केकेआर का साथ छोड़कर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए थे. तभी से फ्रेंचाइजी को उनके जैसे एक दिग्गज की तलाश थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक कुमार संगाकारा केकेआर में गंभीर की जगह ले सकते हैं. इसके लिए शाहरुख की टीम ने उनसे बातचीत शुरू कर दी है और अगले कुछ दिनों में इसका ऐलान भी हो सकता है.
राजस्थान रॉयल्स से तोड़ेंगे नाता
कुमार संगाकारा 2021 से ही राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं. राजस्थान की फ्रेंचाइजी में वो डाईरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में थे, साथ ही हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे. हाल ही में राजस्थान ने राहुल द्रविड़ को अपना नया हेड कोच बनाया था. वहीं विक्रम राठौड़ को असिस्टेंट कोच बनाने पर मंथन जारी है. बता दें राजस्थान ने संगाकारा को दूसरी लीग में फ्रेंचाइजी की टीमों को संभालने की जिम्मेदारी दी थी. टेलीग्राफ ने सूत्रों के हावले से रिपोर्ट किया है कि संगाकारा ने अब फ्रेंचाइजी के साथ अपने रिश्ते को यही विराम देने का फैसला किया है.
कई टीमों से ऑफर
भारत के पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हैं. वहीं भारत के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण के पास टीम के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी है. जबकि गौतम गंभीर, रेयान टेन डेश्काटे और अभिषेक नायर के जाने के बाद मेंटॉर, फील्डिंग कोच और बैटिंग कोच का पद खाली है. फिलहाल, शाहरुख की टीम अपने मेंटॉर की तलाश में है और उसने इसके लिए संगाकारा से बातचीत की है. वहीं दूसरी ओर संगाकारा को आईपीएल की कुछ अन्य टीमों से भी ऑफर मिला है. कुछ ही दिन में वो तय करेंगे कि उन्हें किस टीम को जॉइन करना है.
राजस्थान के लिए है बढ़िया रिकॉर्ड
कुमार संगाकारा इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कुछ दिन पहले तक वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल के हेड कोच बनने की रेस में भी शामिल थे. हालांकि, इंग्लैंड ने ब्रैंडन मैक्कुलम को इसके लिए चुन लिया है. इसके साथ ही संगाकार अब रेस से बाहर हो गए हैं. बात करें आईपीएल में संगाकारा के रिकॉर्ड की तो उन्होंने 2021 में राजस्थान को जॉइन करने के बाद से अच्छा काम किया था. उनकी निगरानी में टीम 2022 में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी. वहीं 2024 के सीजन में प्लेऑफ में क्वालिफाई किया था और तीसरे नंबर पर रही थी.
Sep 06 2024, 17:08