युवक की मौत पर जताई हत्या की आशंका
सम्भल। गुरुवार को थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम सीतापुरी में सुसराल में रह रहे युवक का शव गाँव में पहुँचे से गाँव हड़कम्प मच गया म्रतक के परिजनों ने शव को गाँव की ही सड़क रख कर म्रतक के सुसराल वालो पर हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे। जिसकी सूचना जब थाना हयातनगर पुलीस को पहुँची तो गाँव मे पहुँच मामले को शांत कराया। पिन्टू सैनी पुत्र पूरन सैनी 27 वर्षीय की शादी अब से 8 वर्ष पूर्व प्यारे लाल पुत्री नीलम निवासी पीला खदाना सरायतरीन से हुई थी।
शादी के बाद मृतक के सुसराल वाले काम के सिलसिले में फरीदाबाद चले गए। मृतक के भतीजे दिनेश ने बताया कि काम के सिलसिले में बीते तीन वर्ष पूर्व दैनिक मजदूरी के लिए मृतक पिन्टू भी वही काम करने चला गया बीती देर रात दो बजे मृतक के परिवार वालो ने फोन कर जानकारी दी पिन्टू ने जहर का सेवन कर लिया है जिस कारण उसकी मृत्यु हो गयी है। ओर देर रात तीन बजे मृतक के शव को गाँव ले आये सुबह के समय मृतक के सुसराल पक्ष ने एक स्टाम्प मृतक की पत्नी द्वारा लिखा दिखाया जिसमे मृतक की पैतृक भूमि में हिस्सा देने की मांग की गई जिसपर मृतक के परिवार व ग्रामीणों को पिन्टू की मौत नही हत्या का शक पैदा हुआ।
मृतक के परिवार वाले रजत ने बताया कि बीते दो माह पूर्व मृतक के पिता ने अपनी जमीन 7 लाख 70 हजार की बेची थी जिसकी रकम मृतक अपने पिता से लेकर अपने सुसर को साली की शादी के लिए दे दी थी अब मृतक के पिता ने अपनी रकम बेटे की शादी के मांगी दी। जिसको लेकर मृतक टेंशन में था। मृतक ने अपने चचेरे सुसर से भी 20 हजार रुपए उधार बतौर लिए थे जिसका तकाजा मृतक के चचेरे सुसर ने किया था जिस पर म्रतक की उनसे भी कहासुनी हुई थी।
Sep 06 2024, 15:21