क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 900 गोल दागकर बनाया रिकॉर्ड
नेशन लीग की शुरुआत हो गई है. 5 सिंतबर की देर रात पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया. पुर्तगाल की इस जीत में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अहम योगदान रहा. उनकी टीम पहले से ही 1-0 से आगे चल रही थी, तभी 34वें मिनट में उन्होंने एक और गोल दागकर बढ़त को मजबूत कर दिया. रोनाल्डो ने इस एक गोल से फुटबॉल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी रचा. क्लब और अपने देश के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने अपने करियर का 900वां गोल दागा. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
900 गोल दागकर रोनाल्डो ने क्या कहा?
900 गोल दागने का कारनामा करने वाले रोनाल्डो ने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फुटबॉल के सफर का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनाल्डो ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा. साथ ही कहा कि उन्होंने काफी समय से ये सपना देखा था, जो पूरा हो चुका है. अभी कुछ और सपने पूरे करने बाकी हैं. वहीं एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस कीर्तिमान तक पहुंचने का वो काफी समय से इंतजार कर रहे थे. उन्हें पूरा भरोसा था कि वो इस नंबर तक पहुंच जाएंगे. ये माइलस्टोन काफी इमोशनल है.
दुनिया में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड
फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी लंबे समय से एक-दूसरे के राइवल रहे हैं. गोल दागने में दोनों ही खिलाड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है. हालांकि, 39 साल के रोनाल्डो इस मामले मेसी से भी आगे हैं. फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड उनके ही नाम है. इंटरनेशनल और क्लब करियर में वो 900 गोल के साथ टॉप पर हैं. इतना ही इंटरनेशनल मुकाबलों में भी वो 131 गोल के साथ टॉप पर हैं.
2002 में रोनाल्डो के करियर की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक उन्होंने 458 गोल रियल मेडरिड के लिए, 145 गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड, 101 गोल जुवेंटस और 68 गोल अस नस्सर के लिए दागे हैं. उन्होंने 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए हैं, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी. बता दें लियोनेल मेसी 859 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल दागने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर हैं.
Sep 06 2024, 10:10