पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर दस घंटे बाद समाप्त हुआ धरना
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) पंद्रह लाख की फिरौती के लिए आरोपियों ने दिव्यांश का अपहरण किया था ग्रामीणों के देख लेने पर मामला खुल जाने के डर से किशोर को मार कर लखीमपुर के शारदानगर स्थिति नहर में डाल दिया चारों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों की निशान देही पर पुलिस शव को नदी में तलाश कर रही है गुस्साए ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर किया धरना प्रदर्शन
सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंड़ा गांव निवासी दिव्यांश (11) मंगलवार की साम 5-30 बजे घर से मंदिर आया था जहां से वह लापता हो गया था देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो परिजन उसकी तलाश करने लगे लेकिन कहीं पता नही चला इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग उसे कार में बिठा कर कहीं ले गए है ।
तब दिव्यांश के चाचा शुभम ने बुधवार की सुबह सकरन थाने पर तहरीर दी थी तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दविश देकर 24 घंटे के भीतर चारों अभियुक्तों अंकुर (25) पुत्र श्याममुरारी पुनीत (20) पुत्र दीनबंधु निवासी उमरिया थाना लहरपुर रिंकू (22) पुत्र रमाकन्त निवासी सिरकिंडा थाना सकरन अभिषेक उर्फ राज (20) पुत्र अजयपाल निवासी गुलरिया थाना बिजुआ जिला लखीमपुर खीरी को अपहरण में प्रयोग की गई मारूति कार वढ34इह3690 समेत गिरफ्तार कर लिया पकडे गए अभियुक्तों ने बुधवार की रात पुलिस को पूंछतांछ के दौरान बताया कि हम लोगों ने 15 लाख रुपए की फिरौती के लिए दिव्यांश को पकड़ा था कार में बैठालते हुए कुछ बच्चों व लोगों ने देख लिया था पकडे जाने के डर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद शव को रात में लखीमपुर के शारदानगर स्थित नदी में डाल दिया ।
अभियुक्तों के बयान पर पुलिस ने सारे घटना क्रम के बारे में बृहस्पतिवार की सुबह मृतक के परिजनों को बतायी तो परिजनों ने करीब पांच सौ से ऊपर ग्रामीणों के साथ चकलेबाबा के पास मतुआ सकरन रोड जाम करके पुलिस पर देर से कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी दक्षिणी प्रवीन रंजन लहरपुर सीओ शुशील कुमार यादव सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के अलावा ,लहरपुर,बिसवां,तम्बौर,मानपुर,तालगांव,रेउसा,थानगांव थानों की पुलिस व भारी मात्रा में पीएसी मौजूद थी पुलिस व प्रशासन के समझाने के बाद धरना समाप्त हुआ चारों आरोपी पुलिस हिरासत में है मृतक के शव को पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है े
एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि चारों आरोपी पुलिस हिरासत में है जिनके बिरूद्ध मुकदमा दर्ज है उन्हे जेल भेजा जायेगा ।
Sep 05 2024, 19:29