पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नूर मोहम्मद बुढ़ाना मुजफ्फरनगर । दरअसल आपको बता दे मामला बुढाना तहसील क्षेत्र के थाना रतनपुरी क्षेत्र का है जहाँ पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ हो गई पुलिस ने 01 लुटेरे सहित कुल 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से लूटे गए 58000/- रुपये नगद व 01 सैमसंग टैबलेट, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया।
बतादे कि मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी रतनपुरी तेज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस की सरधना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरा घायल हो गया जहाँ कुल 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।जिनके कब्जे से लूटे गए 58000/- रुपये व 01 सैमसंग टैबलेट, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है आपको बता दें भारत फाइनेंशियल बैंक के कर्मचारियों से यह बदमाशों ने तमंचे के बल पर रूपयो की लूट की थी जहां इस मामले में थाना रतनपुरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना से सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी ।
थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा ग्राम रतनपुरी में रार्धना /सरधना रोड पर पुराने मकान के पास चैकिंग की जा रही थी । तभी ग्राम रार्धना की तरफ से 01 मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी डालकर चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया । परन्तु मोटरसाइकिल सवार अचानक पुलिस टीम को देखकर सकपका कर मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा तथा इस दौरान मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । तभी तीनों बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा 02 बदमाश खड़े होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे तथा 01 बदमाश मोटरसाइकिल के नीचे पैर दबा होने के कारण वहीं पड़ा रहा जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया ।
बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश मौके से भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया ।
पकड़े गए बदमाशों में
1. सरफराज उर्फ पाजी पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम नाहली थाना सरधना जनपद मेरठ ।(घायल)
2. शाह आलम उर्फ छोटा पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम नाहली थाना सरधना जनपद मेरठ ।
3. दिलशाद पुत्र तिजारत निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।
Sep 05 2024, 11:45