सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने आकस्मिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, उन्होंने इस मौके पर प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था,केएमसी वार्ड कोल्ड चैन आदि का निरीक्षण किया और कैमरों को दुरुस्त करने एवं साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने मरीजों से संपर्क कर दवाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर डॉ जामिद अली, डॉ विनय भदोरिया, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, नेत्र परीक्षक विजय सिंह, फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
निरीक्षण के संबंध में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों व अनुपस्थित कर्मियों के बारे में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
Sep 04 2024, 19:10