देशभक्ति गीतों व जयकारों के साथ निकली तिरंगा स्वाभिमान यात्रा
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
तीर्थ नैमिषारण्य में आज देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नैमिष युवा संस्कार समिति के तत्वावधान में लगातार तीसरे वर्ष तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । देशभक्ति के गीतों और राष्ट्रवादी जयकारों की गूंज के साथ डीजे की धुन पर पूरे जोश खरोश के साथ सुबह करीब 9 बजे ये बाइक रैली गोमती नदी के राजघाट से शुरू हुई ।
करीब 2 सैकड़ा बाइकों पर सवार हर उम्र वर्ग के लोगों से सजी ये यात्रा जहां-जहां से गुजरी लोग इस यात्रा में जुड़ते चले गए। तिरंगा स्वाभिमान यात्रा मोदी अतिथि भवन, रामानुजकोट, अहोबिल मठ, चक्रतीर्थ, ललितादेवी चौराहा, कालीपीठ चौक, ठाकुरनगर तिराहा, अटवा बाजार से वापस ठाकुरनगर तिराहा पहुंची । इसके बाद सभी लोग पैदल मार्च करते हुए व्यास आश्रम ग्राउंड पहुँचे । यहां स्वामी आत्मानंद गुरुकुल प्रबंधक सर्वेश शास्त्री के निर्देशन छात्रों द्वारा वैदिक पाठ के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ ।
इसके बाद ये यात्रा पहला आश्रम पहुंची। जहां पर रैली की पूर्णता की घोषणा की गई । यात्रा की समाप्ति पर पहला आश्रम महंत व 84 कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई । यात्रा में नैमिष थाना प्रभारी पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी निर्मल तिवारी, मिश्रिख़ नैमिषारण्य नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह, व्यास पीठाधीश प्रतिनिधि कपिल शास्त्री, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय, व्यवसायी विकास द्विवेदी, अशोक तिवारी, मनोज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
रैली की पूर्णता के अवसर पर समिति अध्यक्ष रौनक तिवारी, सचिव पुरुषोत्तम शास्त्री, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ मंत्री सुनीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विवेक शास्त्री ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया ।
Aug 31 2024, 19:25