जहानाबाद में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया हिस्सा
![]()
जहानाबाद : जिले में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित बी.आर. सी .भवन, हाई स्कूल में दिनांक 30/8/24 को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया| इस रोजगार मेले का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जिला के बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना है।
मेले में नॉन मैट्रिक से लेकर ग्रेजुएशन/आई टी आई तक की शैक्षिणिक योग्यता वाले युवाओं ने हिस्सा लिया| कुल 15 कंपनियों ने अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए अपने अपने स्टाल लगाए। इसके अलावा 2 प्रशिक्षण सहयोगी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया| ये कंपनियां युवाओ को उनकी रूचि के अनुसार अलगअलग ट्रेड में प्रशिक्षित कर प्लेसमेंट करवाती है। उप विकास आयुक्त, जहानाबाद , धनंजय कुमार द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत की गई। उनके द्वारा सभी कंपनी के स्टाल का भ्रमण किया गया।
रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारीं, कोको लोक प्रकाश , जीविका,ज़िला परियोजना प्रबंधक, अनीता कुमारी एवं काको प्रखंड के चारो जीविका संकुल संघों की अध्यक्ष दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।![]()
इस मौके पर जीविका जिला विषयगत प्रबंधक, प्रबंधक रोज़गार अपराजिता कुमारी, कुमारी पूजा , प्रबंधक संचार अर्चना कुमारी, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त धर्मेन्द्र द्विवेदी, वित्त प्रबंधक नीतेश कुमार, प्रबंधक ग़ैर कृषि अजय कुमार सिंह, प्रबंधक सामुदायिक वित्त दिनेश कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक काको, बालदेव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवम काको प्रखंड के जीविका कर्मी उपस्थित थे।
इस क्रम में वहां उपस्थित सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारीं ने कहा कि जीविका के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन एक सराहनीय कार्य है| इससे युवओं को रोज़गार के अवसर मिल रहे है। उन्होंने उद्यमशीलता पर ज़ोर देते हुए कहा कि नौकरी के अलावा स्वरोजगार को भी बढ़ावा देने की जरूरत हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारीं ने आम जनों से आग्रह किया कि वो आयोजित रोज़गार मेले का भरपूर लाभ उठाएं।
इस अवसर पर जीविका, ज़िला परियोजनां प्रबंधक द्वारा रोज़गार मेले में आए हुए अंगतुको को संबोधित करते हुए कहा कि रोज़गार मेले का आयोजन एक बेहतर अवसर हैं। जीविका दीदियो को अपने बच्चों की सिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मेले में कुल 1386 युवओं का निबंधन किया गया।इनमे से कुल 406 युवाओं का चयन सीधी भर्ती के अगले चरण के लिए किया गया।71 युवक युवतियों का चयन अन्य-अन्य पी. आई. ए. द्वारा प्रशिक्षण के लिए किया गया।

						
  
  
  
  
  
  
 कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा प्रदेश के महासचिव राजीव नयन, रणविजय सिंह संतोष कुशवाहा जेपी चंद्रवंशी युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा डॉ निरंजन कुमार अंबेडकर ,रणधीर पटेल ,पप्पू डांगी मेराज अहमद सुद्दु, संजय सिंह ,राजू पटेल ,प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह सुनीता कुमारी,जयप्रकाश चंद्रवंशी,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
 
जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, निजामुद्दीन पुर के एक मकान से 99 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार।
  
जहानाबाद थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि "बीते रात सूचना मिली कि मोहल्ला निजामुद्दीन पुर मैं संजय कुमार के यहां अवैध शराब की का धंधा कर रहे हैं इसी के सत्यापन में जहानाबाद पुलिस की टीम वहां पर पहुंची और छापेमारी की छापेमारी में हमें लगभग 99 बोतल शराब बरामद हुई जिसमें लगभग 70 बोतल बियर के थे और बाकी विदेशी शराब की बोतल थी। तस्करी कैसे हुई और कौन-कौन लोग इनमें संलिप्त हैं इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में एक कि गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्यवाही जारी है।
 
स्काउट गाइड प्रशिक्षण में देश प्रेम की शिक्षा मिलती है- जीवन कुमार (एमएलसी) स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में पधारे माननीय एमएलसी जीवन कुमार जी का अभिनंदन भारत स्काउट गाइड जहानाबाद के द्वारा किया गया, इस अवसर पर स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से छात्र-छात्र, युवा- युक्तियां को देश प्रेम की शिक्षा मिलती है और स्वयं के प्रति कर्तव्य, दूसरों के प्रति कर्तव्य, देश के प्रति कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हैं, तथा तिरंगे के सम्मान में शपथ दिलाए, मौके पर शिक्षिका- रीमा कुमारी, सुनैना कुमारी, शिक्षक- रवीश कुमार, प्रमोद कुमार को स्काउट- गाइड के कार्य में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया, इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, जिला मुख्य आयुक्त कुमार त्रिपुरारी उर्फ कृष्ण मुरारी, सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार, चाइल्ड एजुकेटर हरिशंकर कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित रहे, राष्ट्रगान के बाद सम्मान समारोह समाप्त हुआ।
 
  
ऐसा लग रहा था मानो हर जगह राधा कृष्ण के स्वरूप हों। इस दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को इसका महत्व बताया साथ ही साथ उन्होनें कहा कि इस तरह का कार्यक्रम बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने का काम करता है। वहीं विद्यालय प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहीं कि कृष्ण जन्मोत्सव हम सनातनों के लिए बहुत ही उमंग का त्यौहार है जिसे हम सब अपने घरों में और मंदिरों में धूमधाम से मनाते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, शिक्षक गोविंदा गुप्ता, हिमांशू राज, मयंक कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
 
जहानाबाद कृष्ण जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज "बचपन ए प्ले स्कूल" एवं "फ्लाइंग कलर्स अकेडमी" के प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । एक ओर जहां बचपन के हर एक बच्चे कृष्ण के बाल्य रूप में शोभायमान हो रहे थे वहीं हर एक बच्चियों राधा के स्वरूप में छटा बिखेर रही थी । 
  
विद्यालय का प्रांगण मानो राधा और कृष्णमय दिखाई दे रहा था । आज के इस सम्मोहक व अलौकिक परिदृश्य के पीछे बच्चों की मम्मीयों यानी की माताओं के कला कौशल, उत्साह, लगनशीलता एवं भागीदारी के लिए बचपन परिवार दिल से धन्यवाद देता है । आज के कार्यक्रम की शुरूआत भगवान "श्री कृष्ण" की पूजा अर्चना के साथ की गई । तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया । फिर क्या - बच्चे, क्या जवान और क्या बूढ़े जो एक बार थिरकना आरंभ किया तो थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे । सब के सब जैसे भक्तिमय सागर में गोता लगा चुके हों । सचमुच मानो अचानक से अलौकिक हो गया हो चुका था पूरा वातावरण । 
  
वैसे भी बचपन इन चीजों के लिए इस शहर में विशेष तौर पर जाना जाता है । आज के कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अरुण प्रवाल ने आए तमाम लोगों, बच्चों और शिक्षकाओं से मुखातिब होते हुए खास तौर से कहा कि हमारी निष्ठा हमेशा से इस ओर रही है की "दैविय संप्रदा से युक्त पुरुष में भय का सर्वथा अभाव और सबके प्रति प्रेम का भाव होता है । हमें दैविय निष्ठा नहीं खोनी चाहिए नहीं तो हमारे हृदय से एक दूसरे के लिए प्रेम कहीं खो सा जाएगा । दुर्भाग्य से आज की हमारी नहीं बल्कि पूरे विश्व की यह सबसे बड़ी समस्या है । हमें इसके लिए सिर्फ चिंतित ही नहीं, सजगता के साथ लोगों की मानसिकता को बदलने हेतु ठोस अभियान का समय भी आ चुका है । यह महसूस करना होगा हम सभी को । 
  
आज के मौके पर राधा और कृष्ण के रूप में सजे तमाम बच्चे और बच्चियों के बीच हुए प्रतियोगिता में कृष्ण के रूप में प्रथम, द्वितीय व त्रितीय स्थान पर क्रमशः शिवांश कुमार सिंह, ऋषि कुमार सिंह और युवान सिंह रहे वही राधा के लिए क्रमशः वर्णिका सिंह, अनांसी शर्मा और दिविशा भारती रहीं ।आज के इस मौके पर अभिभावकों की उपस्थिति के साथ-साथ शहर के गाणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे । विद्यालय के निदेशक ने तमाम शिक्षिकाओं को भी धन्यवाद दिया जिसने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था । उनमें शिक्षा श्रीवास्तव, रंजू कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, स्वाति कुमारी, शिवानी कुमारी एवं अनिशा कुमारी शामिल है ।
  
 
गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा को किया आग के हवाले,चालक को बनाया बंधक।
  
वही घटना को देखते ही स्थानीय लोगों ने हाइवा को रोका और चालक को बंधक बना लिया, तथा हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली,तो परिजनों में चित्कार मच गया, तथा गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही मृतक के पिता सुदर्शन राम ने बताया कि मेरा पुत्र को देर होने पर कुछ श॑का हो रहा था कि, किसी ने मुझे बताया कि आपका पुत्र के साथ घटना घट गई है। इतना सुनते ही मैं भागे भागे आया तो देखा कि मेरा पुत्र को हाइवा ने कुचल दिया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही घोषी थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच जाम लगा रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वही घटना स्थल पर गुस्साए लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग, तथा तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। वही लोगों का कहना है कि बन रहा एक्सप्रे-वे में लगा हाइवा चालक द्वारा इतना तेज रफ्तार से गाड़ी चलाया जाता है कि हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। थोड़ी सी चुक में निश्चित ही लोग दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। 
  
पुलिस प्रशासन तेज रफ्तार पर अभिलम्ब रोक लगाएं। वही घटना स्थल पर घोषी पुलिस उपाधीक्षक स॑जीव कुमार घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया, तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। वही पिता सुदर्शन राम पुत्र के शोक में कभी कभी बेहोश हो जा रहे थे, परिजन में चित्कार मचा हुआ है तथा ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
 
  
  
Aug 31 2024, 08:24
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
2- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
11.4k