उमवि विद्यालय हरिजन टोला गदर के प्रधानाध्यापक ने की अधूरे बाउंड्री वाल पूर्ण करने की मांग
स्कूल के बगल में बहती है नदी, कभी भी घट सकती है आकस्मिक घटना
गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड के गदर पंचायत के हरिजन टोला स्थित उमवि विद्यालय में इन दिनों अधूरे बाउंड्रीवॉल होने के कारण विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय के समीप नदी होने और चेक डैम होने की वजह से विद्यालय के प्रधानाध्यापक कोई बड़ी आकस्मिक घटना होने से आशंकित भी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरी पंडित ने बताया कि स्कूल के बगल में नदी है, और स्कूल में अधूरा बाउंड्री वाल हुआ है। बच्चे खेलने के दौरान कभी भी नदी की ओर चले जाते हैं, जिससे स्कूल के बच्चों पर नदी में डूबने का खतरा बना रहता है। यह स्कूल गांव से एक किलोमीटर दूर है यहां एक आंगनवाड़ी केंद्र भी स्थित है, जिसमें पांच वर्ष आयु के बच्चे भी पढ़ने आते हैं। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में पूर्ण बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण मवेशी, असामाजिक तत्वों द्वारा गलत कार्य करने सहित अन्य कई समस्याएं भी बताए।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस विषय में उन्होंने वर्ष 2023 में बीईईओ ,बीडीओ और मुखिया से लिखित आवेदन देकर बाउंड्री वाल निर्माण करवाने का मांग भी किया था, लेकिन विभाग के उदासीन रवैये के कारण किसी अधिकारी ने इसपर ध्यान नहीं दिया। आज पुनः वह प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया तथा शिक्षा विभाग से ये मांग करते हैं कि अविलंब स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र के चारों ओर अधूरे बाउंड्री वाल का पूर्ण निर्माण करवाया जाय ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना घटित ना हो।
Aug 29 2024, 03:20