सकरन क्षेत्र में बुखार से दो दिन में सात लोगों की मौत
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) गांजरी क्षेत्र में बुखार से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है विगत दो दिन के भीतर जहां सात लोगों की मौत हो चुकी है वहीं दो सौ से ऊपर लोग बीमार चल रहे है क्षेत्र में हर रोज हो रही मौतों के बाद भी स्वास्थ महकमा हाथों पर हाथ धरे बैठा है |
जनपद के गांजरी इलाके के सकरन क्षेत्र में फैली महामारी से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है वहीं विभाग के कानों तक जूं नही रेंग रही है क्षेत्र में बीते दो दिनों में जहां सात लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है वहीं करीब दो सौ से ऊपर लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है सोमवार को सकरन के ताजपुर सलौली गांव निवासी सोहन (55) पुत्र पुत्तू व चमेली (50) पत्नी शिवराम उमराकलां ग्राम पंचायत के मजरा मुंशीपुरवा निवासी जगदत्त (70) धनपुरिया गांव निवासी श्यामराना (70) छोटकइया (50) प्यारापुर ग्राम पंचायत के मजरा बरियारी निवासी लल्ली देवी (14) पुत्री त्रिमोहन की बुखार से मौत हो गयी वही मंगलवार को सकरन निवासी शान्ती (30)पत्नी नीरज वर्मा की लखनऊ में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी मृतका विगत तीन दिनों से बुखार से पीडित थी ।
इसके अलावा सकरन,लालूपुरवा,ताजपुर सलौली,प्यारापुर,कल्लीआदि गांवों में दो सौ से ऊपर लोग बीमारी से पीडित है जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों के यहां चल रहा है क्षेत्र में फैली महामारी के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा न तो प्रभावित गांवों में दवाइयां बितरित की गयीं और न ही इस बीमारी से बचाव के लिए कीटनाशक का छिडकाव कराया गया स्वास्थ्य विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी रोष ब्याप्त है |
सीएचसी अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार सचान ने बताया सूचना मिलने पर प्रभावित गांवों में विभाग द्वारा कैम्प लगवाकर दवाइयों का बितरण कराया जा रहा है |
Aug 27 2024, 18:01