शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए संचालित, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से, शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और शैक्षिक तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी गई।
खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि, प्रशिक्षण से न सिर्फ शिक्षकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है बल्कि लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सरलता होती है, इस लिए प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से सम्मिलित हों तथा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों और अनुभवों को व्यवहार में लाकर विधालय को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करें। प्रशिक्षण में ए आर पी सुरेश कुमार, के आर पी अनवर अली, संदीप कुमार, पुष्पेन्द्र मौर्य ने निपुण भारत मिशन की विस्तार से जानकारी दी। पवन कुमार मित्तल एवं सौरभ शुक्ला ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर मोहम्मद आसिफ, श्रीनिवास यादव, पूनम कश्यप, अनुराग श्रीवास्तव,भीम सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Aug 27 2024, 16:58