बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराकर रच दिया इतिहास

पूरे 25 साल बाद एक बार फिर बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. 1999 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहली बार वनडे मैच में हराने वाली बांग्लादेश ने 25 साल के बाद पहली बार इस टीम के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया, वो भी उसकी ही जमीन पर. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अपनी दमदार बैटिंग और तेज गेंदबाजी के बाद घातक स्पिन बॉलिंग के दम पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस तरह बांग्लादेश ने 13 टेस्ट मैचों में मिली निराशा के बाद 14वें टेस्ट में पहली बार पाकिस्तान को हरा दिया. साथ ही टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर मेजबान पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है.
स्पिनरों ने किया पाकिस्तान को बेइज्जत
इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन बांग्लादेश की 117 रनों की लीड को खत्म कर बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से उतरी पाकिस्तानी टीम सिर्फ 2 सेशन के अंदर 146 रन पर ही ढेर हो गई. जिस स्पिन बॉलिंग की अनदेखी कर पाकिस्तानी टीम सिर्फ तेज गेंदबाजों को लेकर मैच में उतरी थी, वही उसके लिए काल साबित हुई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की स्पिन जोड़ी ने अपना कहर बरपाया और आखिरी दिन गिरे 9 में से 7 विकेट खुद झटके. बांग्लादेश को सिर्फ 30 रन का लक्ष्य मिला, जो उसके ओपनर्स ने आसानी से हासिल कर लिया.
इसके साथ ही पिछले ढाई साल में पाकिस्तान को अपनी जमीन पर पांचवीं बार टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मार्च-अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे से ये सिलसिला शुरू हुआ था और तब से रावलपिंडी टेस्ट तक पाकिस्तान ने घर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. इसमें 5 मैच पाकिस्तान ने गंवाए जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे. अब इस सीरीज का अगला टेस्ट भी रावलपिंडी में ही खेला जाना है, जो 30 अगस्त से शुरू होगा
तेज गेंदबाजों का दांव पड़ गया उल्टा
इससे पहले पाकिस्तान ने इस मैच में स्पिनर अबरार अहमद को खिलाने के बजाए 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया था, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला था. पाकिस्तानी टीम इस उम्मीद में थी कि रावलपिंडी की पिच तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाएगी लेकिन एक दिन पहले हुई बारिश के कारण मैच वक्त पर शुरू नहीं हो पाया था और जब हुआ भी तो सिर्फ एक-डेढ़ घंटा तेज गेंदबाजों को मदद मिली. बदकिस्मती से पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग कर रही थी और बांग्लादेश ने जल्द ही उसके 4 विकेट उड़ा दिए थे. हालांकि मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बेहतरीन शतकों के दम पर पाकिस्तान ने 448 रन के स्कोर पर पारी घोषित की
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
वैसे ये फैसला भी सवालों के घेरे में था क्योंकि पिच बैटिंग के लिए आसान हो गई थी और पाकिस्तान के पास मेन स्पिनर नहीं था. इसका असर फिर देखने को भी मिला जब बांग्लादेश की बैटिंग शुरू हुई. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने उनके विकेट हासिल जरूर किए लेकिन हर विकेट के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिर मुशफिकुर रहीम जब जमे, तो उन्होंने पाकिस्तान की पूरी बॉलिंग को पस्त कर दिया. रहीम ने एक शानदार शतक जमाया और सिर्फ 9 रन से डबल सेंचुरी से चूके. उनके अलावा शादमान इस्लाम ने 93 और मेहदी हसन मिराज ने 77 रन बनाकर टीम को 565 रन तक पहुंचाया और 117 रन की बढ़त हासिल की थी.


 
						



 





 

Aug 26 2024, 09:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.5k